आलू वडा (Aloo vada recipe in hindi)

lina vasant
lina vasant @cook_16574201
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरी बेसन
  2. 2आलू
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  6. स्वादानुसार नींबू का रस
  7. 1/2 चम्मचचिनी पाउडर
  8. 1/4 चम्मचसोडा
  9. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  10. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को बोईल करें फिर छीलटे नीकाल के आलू को मसल के मावा किजीये। फिर उसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, नमक,चिनी पाउडर, निंबू का रस स्वादानुसार मिलावट करें।

  2. 2

    ये जो मावा तैयार है उसको गोला बना लिजिये।

  3. 3

    अब बेशन मे नमक और सोडा डाले फिर उसमें जरूरत से पानी मिलावट करें फिर आटा गूंद के जो गोला बनाया है उसमें डीप करें।

  4. 4

    बेशन के आटे में गोला डीप करके गमँ तेल मे फ़ाय करें।

  5. 5

    लिजिये तैयार है आलू वडा।टेस्ट में लाजवाब है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
lina vasant
lina vasant @cook_16574201
पर

कमैंट्स

Similar Recipes