स्मोकी कांजी वड़ा (Smoky kanji vada recipe in hindi)

Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
5-6 सर्विंग
  1. वड़ा के लिए
  2. 1/3 कपउड़द की दाल
  3. 1/3 कपमूंग की दाल
  4. 1 छोटा चम्मच या स्वाद अनुसारनमक
  5. 2 चुटकीहींग
  6. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  7. 1 लीटरगुनगुना पानी (वड़ा भिगोने के लिए)
  8. कांजी के लिए:-
  9. 1 लीटरपानी
  10. 1 टेबल स्पूनकाली सरसो के दाने
  11. 1 बड़ा चम्मच दही
  12. 1 टेबल स्पून या स्वाद अनुसारनमक
  13. 2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 छोटा चम्मचघी
  16. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  17. 1 टुकड़ाकोयला

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    1 पतीले में 1लीटर पानी डाल कर 2 उबाल आने दे।

  2. 2

    पानी में 2 उबाल आने पर गैस बंद कर दे और फिर बनी को कमरे के तापमान पर ठंडा कर ले।

  3. 3

    अब एक मिक्सर जार में राई,नमक,हल्दी डाल कर अच्छी तरह से बारीक पीस कर पाउडर बना लें।

  4. 4

    तैयार पाउडर को एक छोटे बाउल में निकाल ले और 1टेबल स्पून दही मिला कर पेस्ट बना लें।

  5. 5

    एक साफ धुले सुके जार में पेस्ट को अच्छी तरह से सभी तरफ लगा दे।

  6. 6

    एक गरम कोयला ले उस पर घी और हींग डाल कर धुआं करे और फिर सरसो हल्दी दही का पेस्ट लगे जार को उल्ट कर गरम कोयले को ढक दे और 5-7मिनट के लिए छोड़ दे।

  7. 7

    जब 5-7मिनट के बाद हमारे जार का सारा स्मोक ख़तम हो जाए तब जार को सीधा करे हमारे मसाला स्मोकी हो गया है,अब इसमें 1लीटर पानी (उबला और ठंडा)डाल कर अच्छी नहीं से मिक्स करेगे।

  8. 8

    जार का ढकन लगा दे और इस जार को 3-4दिन के लिए ऐसे ही रखे बस जार को हर रोज दिन में दो बार अच्छी तरह से मिक्स करें।

  9. 9

    3-4दिन में हरी कांजी तैयार हो जाएगी जब सरसो फरमेंट हो कर ऊपर तैरने लगेगी तो हमारी स्मोकी कांजी तैयार है।

  10. 10

    लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिक्स करे अब हमारी स्मोकी कांजी सर्विंग के लिए तैयार हैं बस वड़ा बना कर डालना है।

  11. 11

    अब वड़ा बनाने के लिए हम उड़द और मूंग की दाल को अच्छी तरह से धो कर 4-5 घंटो के लिए भिगो दे।

  12. 12

    जब दाल अच्छी तरह से भीग जाए फिर दाल को एक बार पानी से अच्छी तरह से धो लें और छना कर मिक्सर जार में दाल डाल दे।

  13. 13

    दाल के साथ 1टेबल स्पून पानी डाल कर बारीक पीस कर पेस्ट बना लें।

  14. 14

    पेस्ट को एक बाउल में निकाल ले और फिर 1/2छोटा चम्मच नमक, 1 चुटकी भर हींग डाल कर अच्छी तरह से 4-5मिनट फेंट लें।

  15. 15

    कड़ाई में तेल डाल कर गरम करे फिर मीडिया धीमी आंच पर गरम तेल में छोटे छोटे डाल के वडे डाल दे।

  16. 16

    इसी तरह से सारे वड़े बना ले और मीडियम आंच पर सारे वडो को सुनहरा होने तक तल ले।

  17. 17

    एक बड़े बाउल में गुनगुना पानी 1/2छोटा चम्मच नमक चुटकी भर हींग डाल कर मिक्स करे।

  18. 18

    तैयार वड़ा तेल से निकाल कर पानी में डाल दे और 7-8मिनट के लिए छोड़ दे।

  19. 19

    5-7मिनट में वड़ा फूल कर आकार में बड़ा हो जाएगा फिर वड़ा को पानी से निकाल कर कर हल्का सा दबा कर अतिरिक्त पानी निकाल ले।

  20. 20

    कांजी को सर्विंग बाउल में निकाल ले और फिर 6-8 वडे को कांजी में डाल कर 5मिनट के बाद सर्व करे।(एक बार में जितने वड़े लगे इतने ही कांजी में डाले।)

  21. 21

    हमारे स्मोकी कांजी वड़ा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

Similar Recipes