सहजन की सब्जी (Sahjan ki sabzi recipe in Hindi)

Ankita Ashutosh Srivastava
Ankita Ashutosh Srivastava @cook_22156137

सहजन की सब्जी (Sahjan ki sabzi recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10 पीससहजन
  2. 2आलू बडे
  3. 2 छोटे चम्मचपोस्ता दाना
  4. 2 छोटे चम्मचसरसो के दाने
  5. 2 पीसतेजपत्ता
  6. 8-10 कलीलहसून
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 2टमाटर छोटे आकार के
  9. 1 बड़ा चम्मचगरम मसाला
  10. 2हरी मिर्च पीस
  11. 2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 2प्याज पीस
  14. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सहजन को धो कर छोटे -छोटे 2-3इंच टुकडे मे काट ले

  2. 2

    आलू को छीलकर छोटे -छोटे टुकडे़ मे काट कर धो ले

  3. 3

    लहसून, पोस्तो,सरसो, टमाटर, प्याज,जीरा, हरी मिर्च को 1 से 2 कप पानी डाल कर महीन पेस्ट बना ले

  4. 4

    गैस पर कडाही को गरम करे और तेल डाले,

  5. 5

    तेल के गरम होने पर तेजपत्ता डाले,उसके बाद आप जो पेस्ट तैयार किये हैं उसे डालकर अच्छी तरह हल्का भूरा होने तक भून ले

  6. 6

    अब इसमें हल्दी, गरम मसाला,नमक डाल कर मसाला पकने तक भून ले,अब इसमें सहजन, आलू डाले एक गिलास पानी डाले और धीमी आंच पर पकने दे

  7. 7

    10 मिनट बाद सब्जी का ढक्कन हटा कर देख लें, सब्जी पकी है या नहीं, सब्जी पूरी तरह न पकी हो तो और पानी डाल कर पकाए

  8. 8

    अब आप की ग्रेवी वाली सहजन आलू की सब्जी तैयार है,

  9. 9

    इसे आप पराठा या रोटी के साथ खा सकते हो

  10. 10

    सहजन लीवर को ठीक रखता है, इसमें पाए जाने वाले मिनरल और कैल्शियम के कारण हड्डीयों को मजबूती मिलती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ankita Ashutosh Srivastava
पर

कमैंट्स

Similar Recipes