मसाला बैंगन (Masala baingan recipe in hindi)

Sudha Tiwari
Sudha Tiwari @cook_21026330
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3बैगन
  2. 3प्याज
  3. 3टमाटर
  4. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया पत्ती
  5. 1हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचखडी धनिया
  7. 50 ग्राममूंगफली
  8. 1 चम्मचमेथी दाना
  9. 4लहसुन कलियां
  10. 3 चम्मचतेल
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. स्वाद अनुसारनमक स्वादानुसार
  15. 1 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 चम्मचदालचीनी
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब्जी को धो कर काट ले।बैगन को खडा काटकर कढाई में एक चम्मच तेल डालें बैगन को आधा पका लें।प्याज जीरा दालचीनी​ हरी मिर्च लहसुन भूजी मूंगफली खडा धनिया मिक्सी जार में डाल कर पेस्ट तैयार करें।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें जीरा मेथी दाना डालें।पिसा पेस्ट डालें दो मिनट पका लें इसके बाद हल्दी पाउडर गरम मसाला धनिया पाउडर लाल मिर्च एक कप डालकर 5 मिनट मसाला भूजे

  3. 3

    टमाटर पेस्ट और नमक स्वादानुसारडाल कर 10 मिनट धीमी आंच पर पकाएं।ऊपर से हरी धनिया पत्ती डाल दे।मसाला बैगन तैयार है ।इसे सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Tiwari
Sudha Tiwari @cook_21026330
पर

कमैंट्स

Similar Recipes