कुन्दरू की सब्जी (Kundru ki Sabzi Recipe in Hindi)

Annu Singh
Annu Singh @cook_20474271
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकुन्दरू
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1" अदरक का टुकड़ा
  6. 8-10कली लहसुन
  7. तेल
  8. नमक
  9. लाल मिर्च पाउडर
  10. हल्दी पाउडर
  11. धनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कुन्दरू को अच्छी तरह धोकर गोल आकार में काट लें। प्याज, टमाटर, हरी मिर्च को बारीक काट लें।लहसुन, अदरक को कूट लें। एक कढ़ाई में तेल गरम करें।

  2. 2

    तेल गरम करके जीरा डालें।उसके सिकने पर प्याज व हरी मिर्च डालें।अदरक,लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह भूनें।

  3. 3

    अब उसमें कुन्दरू डालें।और थोड़ा भूनें।फिर इसमें नमक,मिर्च, हल्दी,धनिया डालें। व ढककर पकायें।

  4. 4

    पकने पर थोड़ी देर टमाटर डालकर पकायें। रोटी, पराँठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Annu Singh
Annu Singh @cook_20474271
पर

Top Search in

Similar Recipes