स्मोकी काठी रोल (Smokey Kathi Roll Recipe in Hindi)

Manisha Gupta
Manisha Gupta @cook_18329119
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
8 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 2 कपआटा
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 6 चम्मचतेल मोयन के लिए
  5. भरावन के लिए *
  6. थोडा कटा घनिया व पुदीना पत्ती
  7. 4आलू
  8. 150गाृम पनीर
  9. 1 चम्मचकिचनकिंग मसाला
  10. 1 चम्मचगर्म मसाला
  11. 2हरी मिर्च
  12. 6नग लहसुन
  13. 4 चम्मचटोमैटो सास
  14. 1/2नींबू
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च
  16. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  17. 4 चम्मचकानफलोर
  18. 2 चुटकीलाल रंग
  19. 1 कपदही
  20. 8बडे चम्मच चीज स्प्रैड
  21. 1बडा कटोरा पत्तागोभी महीन कटा
  22. 1चुकन्दर महीन कटा
  23. नमक स्वादानुसार
  24. तलने के लिए तेल
  25. 1 चम्मच पिसी काली मिर्च
  26. 1कोयला
  27. 1बडी इलाइची
  28. 2छोटी इलाइची
  29. 1टुकडा दालचीनी
  30. 1टुकडा जावित्री

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    आलू व पनीर को छोटे पीस मे काट ले ।कानफलोर व रंग मिला कर कडाही मे डीप फाई करे ।4 चम्मच तेल मे कटा लहसुन व कटी हरी मिर्च डाले ।तला आलूव पनीर डाले। सभी सूखे मसाले डाले व चलाए।दही फेट कर डाले ।नमकडाले।टमैटो सास व नीबू रस डाले।कटा घनिया व कटी पुदीना पत्ती डाल कर कोयले को गैस पर तेज गर्म करे एक छोटी कटोरी फिलिंग के बीच मे रख कर खडे गर्म मसाला डाले व1 चम्मच देशी घी डाले ।घी डालते ही घुंआ उठेगा उसे तुरंत प्लेट से कवर कर दे 10 मिनट के लिए। फिलिंग स्मोकी हो जाएगी।

  2. 2

    आटा, मैदा मोयन डाल कर मिलाऐ व पानी की सहायता से मुलायम डो बनाऐ। आटे की लोई बना कर बडीरोटी बेले। चाकू से टक लगा कर तवे पर दोनो तरफ से हल्का सेक ले। फिर चीज स्प्रैड फैलाए ।टमैटो सास डाले।थोडी भरावन रख कर कटा पत्ता गोभी व चुकन्दर डाल कर रल तैयार करे। नानस्टिक तवे पर 4 रोल रख कर हल्का तेल लगा कर रोल घुमा - घुमा कर सेक ले।

  3. 3

    टोमैटो सास के साथटेस्टी काठी रोल सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha Gupta
Manisha Gupta @cook_18329119
पर

Similar Recipes