इडली (Idli recipe in hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#family #kids week 1

शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटे
5 सदस्य के लिए
  1. 800 ग्राम चावल
  2. 300 ग्राम उरद की दाल
  3. 1 चम्मचइनो(ईडली के लिए)
  4. (सांभर के लिए)
  5. 1 कटोरीतुरह की दाल आधा घंटा पहले पानी में डाल कर रखें
  6. 1 कपहरी सब्जियां जो पसंद हो जैसे कद्दू, कोहडा, नेनुआ, टमाटर,सहजन
  7. (सांभर के लिए मसाला)
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 2 चम्मचसांभर मसाला
  13. 1 चम्मचईमली की पल्प
  14. (चटनी के लिए)
  15. 250 ग्राम बादाम (भुना और छिलका उतार कर)
  16. 100 ग्रामचना दाल ( भुना और भिगोया हुआ
  17. 2कच्चा नारियल छील कर पीस
  18. 2 - 4 हरी मिर्च
  19. 2-3अदरक और लहसुन की कली
  20. आवश्यकताअनुसारतडका के लिए कड़ी पत्ता और राई

कुकिंग निर्देश

एक घंटे
  1. 1

    सबसे पहले चावल और दाल को रात में पानी में डाल कर रख दे अलग, अलग मेथी की दो-तीन दाना भी दाल दे और फुल जाने के बाद मिक्सी में पीस लें और एनो एक चम्मच मिलाकर साचे में डाल डे,धिमी आच में पाच मिनट के लिए पकने दे

  2. 2

    ठंडा होने पर चम्मच से निकाल ले, सांभर के लिए तुरह दाल में सब्ज़ियों के साथ सारे मसाला मिक्स करे और कुकर में एक सीटी आने तक लो फ्लेम में चढ़ा दे,फिर सांभर मसला और ईम्ली के पल्प डाल दे उसके बाद तडका लगा दे

  3. 3

    चटनी के लिए बादाम, चना दाल, लहसुन,हरी मिर्च, नारियल छील कर, धनिया पत्ता और सुखी मिर्च डाल कर पीस लें और तडका लगा ले सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes