लौकी के मुठिया (Lauki ki muthiya recipe in hindi)

Arti Gondhiya
Arti Gondhiya @articookpad28
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1/2 कटोरीबेसन
  3. 1छोटी लौकी कदूकस करके
  4. 1/2 कटोरीबारीक कटा धनिया
  5. 2 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  6. 1बारीक कटा प्याज
  7. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/4 छोटा चम्मचज़ीरा
  11. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  12. 1 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटे मे लोकी, लसुन का पेस्ट, धनिया, नमक, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर,बेकिंग सोडा डाल के आटा गूंथ ले। अगर जरूरत हो तो थोड़ा सा पानी डाले मगर लोकी की वजह से ध्यान रहे ज्यादा पानी नही चाहिए।

  2. 2

    अब उसके मुठिए बना लीजिए।ओर स्टीमर मे स्टीम होने के लिए रख दे।१० से १२ मिनेट मे मुठिया रेडी हो जाएगा।

  3. 3

    जेसे ही हमारा मुठिया रेडी हो जाए कि हमे उसे थोड़ी देर ठंडा होने देना है उसके बाद उसके छोटे टुकड़े कर लेने है छुरी से।

  4. 4

    अब एक कडाई में २-३ चम्मम तेल गरम करेगे उसमें कड़ी पत्ता,ज़ीरा, राय और प्याज डाल के थोडी देर पकाएंगे।अब उसमे कटा हुआ मुठिया,हल्दी पाउडर, मिर्कग पाउडर, चीनी डाल के मिक्स करले।अब सर्विंग प्लेट मे निकाल के ऊपर से धनिया डाल के परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Gondhiya
Arti Gondhiya @articookpad28
पर
Pune

कमैंट्स

Similar Recipes