कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी (Kaddu Ki khatti mithi sabzi Recipe in hindi)

Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
Shahdol (m. P)

#loyalchef
#Ebook2020
#state2
#post1
यहउत्तर प्रदेश की फेमस सब्जी है ,यह त्योहारों में ,किसी भी विशेस मौके पर बनाया जाता हैं।

कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी (Kaddu Ki khatti mithi sabzi Recipe in hindi)

#loyalchef
#Ebook2020
#state2
#post1
यहउत्तर प्रदेश की फेमस सब्जी है ,यह त्योहारों में ,किसी भी विशेस मौके पर बनाया जाता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 200 ग्रामकद्दू
  2. 1प्याज
  3. 3 टेबल स्पूनसरसों का तेल
  4. 1/2 स्पूनमेथी
  5. 1/2 स्पूनजीरा
  6. 1/2 स्पूनमंगरैल
  7. 2हरीमिर्च
  8. 1चुटकी हींग
  9. 1 इंचअदरक का टुकड़ाकद्दूकस किया हुआ
  10. 1/4 स्पूनहल्दी
  11. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  12. 2लौंग
  13. 3 कालीमिर्च
  14. 1 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  15. 1/2 स्पूनअमचुर
  16. 1/2 स्पूनगरम मसाला
  17. 25 ग्रामगुड़
  18. 1/2 कपपानी
  19. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कूकर में कद्दू को डालकर 3-4 सीटी बजने तक पका ले

  2. 2

    एक पैन ले उसमे तेल डालें,हींगऔर प्याज़ डाले,जीरा,मंगरैल, लौंग,काली मिर्च,हरी मिर्च,अदरक,मेथी डालकर तड़का लगाए। फिर उसमें पके हुए कद्दू को डाले और मिलाये,ऊपर से गरम मसाला पाउडर, अमचुर पाउडर धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर,डालकर मिलाये।

  3. 3

    सब्जी में गुड़ डाले और गैस धीमी आंच पर करे,और अच्छे से गुड़ को मिलाने तक पकाएं। जब अच्छे सेपक जाए तब गैस बंद कर दे। तैयार है कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी,बनाये और खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
पर
Shahdol (m. P)
i love cooking so much
और पढ़ें

Similar Recipes