आटा तवा पिज़्ज़ा (atta tawa pizza recipe in Hindi)

Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080

#NoOvenBaking
#week1

आपके मुंह में भी पिज़्ज़ा देखते ही पानी आ जाता है ना। चीज़ और ढेर सारी सब्जियों से तैयार किया पिज़्ज़ा बहुत सारे लोगों का फेवरेट है, बच्चे हो या बड़े सब इसे चाव से खाते हैं।

आटा तवा पिज़्ज़ा (atta tawa pizza recipe in Hindi)

#NoOvenBaking
#week1

आपके मुंह में भी पिज़्ज़ा देखते ही पानी आ जाता है ना। चीज़ और ढेर सारी सब्जियों से तैयार किया पिज़्ज़ा बहुत सारे लोगों का फेवरेट है, बच्चे हो या बड़े सब इसे चाव से खाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोआटा
  2. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1 कटोरीदही
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा पानी गूंथगें के लिए
  7. 1बड़ी कटोरी नमक
  8. 1 चम्मचघी
  9. आवश्यकतानुसार पिज़्ज़ा सॉस
  10. 2शिमल मिर्च
  11. 2टमाटर चौकोर कटे हुए
  12. 4प्याज लम्बी कटी हुई
  13. 200 ग्रामपनीर
  14. आवश्कता अनुसार मोजरेला चीज़
  15. आवश्यकतानुसार चिल्ली फ्लिक्स
  16. आवश्यकतानुसार ऑरेगैनो
  17. आवश्यकतानुसार टमेटोसॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल या बर्तन में दही, एक छोटा चम्मच नमक, आटा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और तेल डालकर अच्छे से गूंद लें। ध्यान रखें कि आटा सॉफ्ट ही गूंदें।

  2. 2

    शिमला मिर्च से बीज निकाल कर इसे लंबा और पतला काट लें और प्‍याज को भी लंबा काट लें।
    अब कटी हुई सब्‍जियों को तवे पर डाल कर हल्‍का भून लें। उसमें पनीर भी मिला दें।

  3. 3

    अब आटे को आधा तोड़ लें और इसकी गोल लोई बनाएं और उसे सूखे आटा में लपेट कर मोटा बेल लें। नानस्टिक पैन या तवे को गरम करें और उस बेले हुए पिज्‍जा बेस को डाल दें। इसपर ढक्कन रख कर 2 मिनट के लिए धीमी आंच पर सेंक लें।
    अब इसे पलट दें ।

  4. 4

    अब पिज्‍जा टॉपिंग करने के लिए इस पर पहले पिज्‍जा सॉस की लेयर लगाएं और फिर शिमला मिर्च, टमाटर, पनीर और प्‍याज को थोड़ी-थोड़ी दूर पर रख दें.
    इसके बाद इसके ऊपर मोजेरेला चीज़ डाल दें।

  5. 5

    पिज्‍जा को धीमी आंच पर ही 5-6 मिनट यायचीज के मेल्ट होने तक इसे सेंक लें। गरमागर्म तवा पिज्‍जा तैयार है। इस पर हर्ब्‍स डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
पर

Similar Recipes