चिकन कोफ़्ता करी (Chicken kofta curry recipe in hindi)

Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
Bhilai chattisgarh
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
तीन लोगो के लिए
  1. 300 ग्रामचिकन कीमा
  2. 2मीडियम प्याज बारीक
  3. 2मीडियम टमैटर् बारीक
  4. 2तेज पत्ता
  5. 2लोंग
  6. 2छोटी इलायची
  7. 2बड़ी इलायची
  8. 4 इंचटुकडा डाल चीनी
  9. 2 चमचमैदा
  10. 1/2 चमचनमक कॉफ़ते के लिए
  11. 1 चमच या स्वाद अनुसार नमक
  12. 1.1/2 चमचलाल मिर्च पाऊडर
  13. 1/2 चमचहल्दी
  14. 1 चमचगरम मसला
  15. 1 कपघी
  16. 1/2 कपबारीक धनिया पत्ती
  17. 4हरि मिर्च
  18. 4 चुटकीरेड कलर
  19. 1गठि लसुन बारीक कटी हुई
  20. 2 चमचा बारीक अदरक

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    लसन अदरक पीस कर अलग रखे, प्याज और टमैटर् भी अलग अलग पीस ले। कीमे को धोकर पानी निचोड़ दे फिर उसमे नमक आधा चमच, लाल मिर्च आधा चमच अदरक लसन आधा चमच मिक्स करके ५ मिनट रहने दे, अब उसमे पानी निकल आया होगा उस हाथो से दबाकर निकल ले ।

  2. 2

    अब मैदा मिक्स करे और कोफ्ते बना ले कड़ाई मे घी गर्म करे कोफ़्तो को हल्का गुलाबी करे मीडियम आच मे ।कोफ्ते बन जाने के बाद बचे घी मे खडा गरम मसाला और प्याज को भुने गुलाबी ।फिर लाल मिर्च पाऊडर डाल कर आधा कप पानी डाले टमैटर् पिसा हुआ डाले जब मिक्स तेल छोड़ने लगे तब धनिया पत्ती और गरम मसले को छोड़ कर बाकी सारे सुख मसाले डाल दे

  3. 3

    अब कोफ़्तो को मिक्स करे थोड़ा चमच चलाये दो कप पानी डाले ५-१० मिनट पकाए ग्रवि गाडि हो जाए तब सर्विसिंग बाउल मे निकाले और गरम मसला धनिया पत्ती से सजाये सर्व करे थैंक्यू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
पर
Bhilai chattisgarh

Similar Recipes