शाही पनीर विद तंदूरी लच्छा बटर रोटी (Shahi paneer with tandoori lachha butter roti recipe in Hindi)

Ekta Rajput
Ekta Rajput @cook_21824554
New Delhi

जब तक सब्जी की ग्रेवी उसके नाम की तरह शाही न हो तो शाही पनीर अधूरा होता है।
#rasoi #doodh

शाही पनीर विद तंदूरी लच्छा बटर रोटी (Shahi paneer with tandoori lachha butter roti recipe in Hindi)

जब तक सब्जी की ग्रेवी उसके नाम की तरह शाही न हो तो शाही पनीर अधूरा होता है।
#rasoi #doodh

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. शाही पनीर के लिए
  2. 400 ग्रामपनीर
  3. 3टमाटर (मोटे कटे हुए)
  4. 2प्याज (मोटी कटी हुई)
  5. 3 हरी मिर्च (मोटी कटी हुई)
  6. 5-6लहसुन की कलियां
  7. 1टुकड़ा अदरक काटा हुआ
  8. 6-7काजू
  9. 1/2 कटोरीक्रीम (ताज़ी मलाई)
  10. 100 ग्रामअमूल मक्खन
  11. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  16. 1 चम्मचआयल
  17. 1तेज पत्ता
  18. 4लौंग
  19. 2छोटी इलायची
  20. तंदूरी लच्छा बटर रोटी के लिए
  21. आवश्यकता अनुसार गेहूं का आटा
  22. 100 ग्राममक्खन
  23. आवश्यकता अनुसार पानी
  24. 1 चम्मचआयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में आयल डाले,गरम आयल में प्याज,टमाटर,लहँसुन,अदरक,हरि मिर्च, काजु,नमक और लाल मिर्च डालकर 10 मिनट तक पका लें। मिश्रण ठंडा करले ओर मिक्सी में पीसकर पेस्ट बनाले।

  2. 2

    अब कड़ाई में मक्खन डाले और उसमे लौंग,तेज पत्ता, कश्मीरी लाल मिर्च डालकर तुरंत पिसा हुआ पेस्ट डालदें ओर दो मिनट पकाये,फीर काटा हुआ पनीर डालदें,ओर क्रीम डालदें,ढक कर 5 मिनट पकने दे।फीर गैस बंद करदे ओर हाथो से मसल कर कसूरी मेथी डाले।और ऊपर से एक चम्मच मक्खन डालदें।

  3. 3

    तंदूरी रोटी बनाने के लिए पानी डालकर आटा लगा ले। 15 मिनट रेस्ट दे,फीर हाथो में एक चम्मच आयल डालकर अच्छे से आटा मसले।

  4. 4

    फीर रोटी तवा गरम करे, चकले पर एक बड़ी लोई लेकर मसले ओर रोटी के आकार से बढ़ी रोटी बेले,उसपर मक्खन लगाए और उसका पतला रोल बनाकर उसको गोल- गोल लपेट दे

  5. 5

    हल्के हाथों से बेले ताकि रोटी की परते खरब न हो,फिर रोटी के एक साइड पर पानी लगाए और पानी वाली साइड से तवे पर डालदें,

  6. 6

    जब लगे कि रोटी पक जाए तो तवे को उल्टा करके गैस पर सेंके। तंदूरी रोटी तैयार है।मक्ख़न लगाकर शाही पनीर से सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ekta Rajput
Ekta Rajput @cook_21824554
पर
New Delhi
happiness is homemadeinstagram- @ektarajput57 ( @cookwithekta )
और पढ़ें

Similar Recipes