दही वाली आलू की सब्जी (Dahi wali aloo ki sabzi recipe in Hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#rasoi
#doodh
ये रेसिपी मेरी सासू मां की है वो इसे बहुत टेस्टी बनाती है मैंने उन्हीं से सिखी ... ये सब्जी दही को छान कर छाछ बना कर उसमें मसाले मिक्स करके उबले हुए आलू से बनती है

दही वाली आलू की सब्जी (Dahi wali aloo ki sabzi recipe in Hindi)

1 कमेंट

#rasoi
#doodh
ये रेसिपी मेरी सासू मां की है वो इसे बहुत टेस्टी बनाती है मैंने उन्हीं से सिखी ... ये सब्जी दही को छान कर छाछ बना कर उसमें मसाले मिक्स करके उबले हुए आलू से बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४_५
  1. 5-6आलू उबले हुए
  2. 1 कटोरा छाछ (मीठा)
  3. 2-3हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचतेल
  5. 1-1तेजपता, लौंग,करी पत्ता
  6. 1/2 चम्मच जीरा +राई दाना
  7. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मच बेसन
  10. 1 चम्मच गर्म मसाला
  11. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को उबाल कर छील लें और रफली तोड़ लें दही को छलनी से छान कर बटर मिल्क (छाछ बना लें)

  2. 2

    अब छने हुए दही में बेसन और हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर मिलाएं कड़ाही में तेलगर्म करके उसमें हींग जीरा, राई दाना और लौंग तेजपत्ता डाल कर उसमें लाल मिर्च पाउडर मिलाकर छाछ को मिला कर हरी मिर्च डालकरअच्छी तरह से चंमच से चलाते हुए पकाएं

  3. 3

    फिर उबले हुए आलू डाल कर मिला लें स्वादानुसार नमक लाल मिर्च पाउडर, गर्म मसाला पाउडर, कसूरी मेथी और पुदीना पाउडर डालकर पकाएं और

  4. 4

    सरवींग बाउल में निकाल कर धनिया पत्ता से गार्निश करें तैयार सब्जी को फूल के पंराठा के साथ सर्व करें

  5. 5

    नोट _इस सब्जी में दहीथोड़ा खटा ही लें और एक छोटी चम्मच बेसन मिला लें जीससे दही की ग्रेवी फटी हुई सी नहीं लगती

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes