छोले (काबुली चना)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#rasoi #dal

नाम ही काफी हैं, लोंगो के जुबां से दिलों ,दिमाग तक इसकी स्वाद जगाने के लिए। यूं कहें तो ये गलत नहीं होगी कि जितनी सादी , व्याह मे मिठाईयों की प्रचलन हैं ।सायद उतनी ही इसकी परम्परा रही हैं। लगभग हर प्रान्त में खाए जाते हैं, इसमे प्रोटीन की मात्रा होती हैं।इस चने से छोले, छोले पनीर, बिरयानी और भी कई व्यंजन बनते हैं।

छोले (काबुली चना)

#rasoi #dal

नाम ही काफी हैं, लोंगो के जुबां से दिलों ,दिमाग तक इसकी स्वाद जगाने के लिए। यूं कहें तो ये गलत नहीं होगी कि जितनी सादी , व्याह मे मिठाईयों की प्रचलन हैं ।सायद उतनी ही इसकी परम्परा रही हैं। लगभग हर प्रान्त में खाए जाते हैं, इसमे प्रोटीन की मात्रा होती हैं।इस चने से छोले, छोले पनीर, बिरयानी और भी कई व्यंजन बनते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
  1. 400 ग्रामकाबुली चना
  2. 4प्याज
  3. 3टमाटर
  4. लहसुन और अदरक की पेस्ट
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 2 चम्मचसोया सॉस
  7. 1 चम्मचनमक स्वाद अनुसार
  8. छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचछोले मसाला

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    काबुली चना को फुला लें।

  2. 2

    नमक और हल्दी मिला कर उबालें तीन सीटी लगाकर।

  3. 3

    अब प्याज, टमाटर, लहसुन, अदरक को मिक्सी में पीस लें और साबुतगर्म मसाला को भी पीस लें।

  4. 4

    कराही मे तेल गर्म कर प्याज़ भुने, तेज पत्ता और हींग डाले।

  5. 5

    पीसी हुई सभी मसाला को भुने।

  6. 6

    जब मसलों में से पानी सुख कर कराही येल छोड़ने लगे तब सुखे मसाला मिक्स करे।

  7. 7

    अब मसले भुनने पर उबले चने डाल कर मिला ले और नमक मिला लें।

  8. 8

    अब कुकर में लो फ्लेम में एक सीटी आने पर गैस बंद कर दे। और गर्म रोटी, नान, भटूरे, पूडी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes