फुटहेरी (Phooteri recipe in hindi)

Pratima Raj
Pratima Raj @cook_22184859
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मीनट
5 सर्विस
  1. 500 ग्रामआटा
  2. 100 ग्रामचने की सत्तू
  3. 1बारीक कटी हुई प्याज
  4. 1/2 छोटा चम्मचबारीक कटी हुई अदरक
  5. 2लहसुन की कलियां
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 चम्मच नींबू का रस
  8. 1/2 चम्मच अजवाइन
  9. 1/2 चम्मचगोलकी पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 चम्मचसरसों का तेल
  12. 500 ग्रामसरसों का तेल खाने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मीनट
  1. 1

    सबसे पहले आटा को नॉर्मल पानी से गुथ कर रख ले 10 मिनट तक। फिर सत्तू को मिलाकर रख लेंगे

  2. 2

    फिर अपने हाथों में हल्का सा तेल लगाकर आटे को सॉफ्ट करें उसके बाद आठ दस नॉर्मल सर्कल बनाएं फिर हथेलियों के सहारे सर्कल के अंदर सत्तू को डालेंगे इसके बाद हल्के हाथों से सबको गोलाकार देंगे इसके बाद गर्म कड़ाही में तेल को डालेंगे धीमी आंच पर पकने दें गोल्डन पानी तक रहने दे

  3. 3

    एक करके उसको कड़ाही से बाहर निकाले मैंने तो गोभी आलू की सब्जी बनाई है आप किसी भी सब्जी के साथ इसे सर्व करें गर्मागर्म बहुत ही स्वादिष्ट लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pratima Raj
Pratima Raj @cook_22184859
पर

Similar Recipes