चना दाल के फरे (Chana Dal ke fare recipe in Hindi)

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 50 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. फिलिंग के लिए
  2. 1+1/2कप चना दाल
  3. 3-4 या स्वादानुसार हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचकद्दू कस किया अदरक
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1/3 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. कवर के लिए
  10. 2 कपचावल का आटा
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 टेवल स्पून घी या तेल मोयन के लिए
  13. आवश्यकता नुसार पानी आटा गुंथने के लिए
  14. बघार के लिए
  15. 1 बडा चम्मच राई
  16. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  17. 4-5साबुत लाल मिर्च
  18. कुछकड़ी पत्ते
  19. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 2 टेवल स्पून घी या तेल
  23. थोड़ा कटा हरा धनिया
  24. आवश्यकतानुसार परोसने के लिए चटनी

कुकिंग निर्देश

लगभग 50 मिनट
  1. 1

    दाल को अच्छे से धोकर 3-4घंटे के लिए पानी मे भिगो दे,अब सारा पानी निकाल कर दाल को मिक्सर जार मे डालकर हरी मिर्च औऱ अदरक के साथ पीस कर दरदरा मिश्रण तैयार करें

  2. 2

    अब आटे को एक बाऊल मे लेकर उसमें नमक व घी डाल कर मिक्स करें औऱ आवश्यकता नुसार पानी डाल कर नार्मल डो लगाए, डो को 10मिनट के लिए ढक कर अलग रख दे

  3. 3

    अब दाल मे सभी मसाले डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले

  4. 4

    अब डो को एक बार फिर से मसाला ले औऱ हाथ पर लेकर छोटी रोटी की तरह बनाए औऱ उस पर थोडी फिलिंग रख कर उसे गुंजिया की तरह बन्द कर दे इस प्रकार सभी फरे बना कर तैयार करें

  5. 5

    अब एक बडे भगोने मे थोड़ा पानी डाल कर उबलने के लिए रखे,एक स्टील की छलनी को तेल से ग्रीस करके सभी फरे उस पर रखे औऱ उस छलनी को भगोने के ऊपर रखे औऱ एक बडी थाली पर कपडा लपेट कर उस छलनी को ढक दे औऱ 15-20 मिनट पका ले(आंच पानी उबलने के बाद मिडियम ही रखे)

  6. 6

    अब बघार के लिए घी गरम करके उसमें हींग व राई को तडका ले,साबुत लाल मिर्च को 1/2करके डाल कर भूने

  7. 7

    कड़ी पत्ते डाल कर भूने हल्दी, नमक व लाल मिर्च पाउडर एड करके हल्का सा भून ले औऱ फरो को काट कर बघार मे डाल कर 2-3मिनट उलट पलट कर पकाए जिससे सारा मसाला फरो पर कोट हो जाए

  8. 8

    अब कटा हरा धनिया एड करें

  9. 9

    तैयार चना दाल फरो को अपनी मनपसंद चटनी के साथ एंजाए करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स (12)

Similar Recipes