गुड़मा (Gudma recipe in hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
2 सर्विंग
  1. 500 ग्रामकच्चा अमिया
  2. 250 ग्रामगुड़
  3. 1 चम्मचमोटा सौफ
  4. 4साबुत लाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन
  6. 1/2 चम्मचमेथी
  7. 1/2 चम्मचकलौंजी
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 चम्मचसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    लाल मिर्च, अजवाइन,सौंफ।, मेंथी,कलौंजी को सूखा कढ़ाई में गर्म कर लें ठंडा कर मिक्सी में पीस लें

  2. 2

    आम को छीलकर कांट ले छोटे साइज में

  3. 3

    तेल को कढ़ाई में गर्म करे, उसमें कोटा अमिया डालकर भूनें

  4. 4

    भुन जाने पर नमक-स्वादानुसार, हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह से चला लें

  5. 5

    गुड़ को तोड़ कर डाले आधा कप से भी कम पानी डालकर अच्छी तरह से चलाते रहे, नहीं तो गुड चिपक जाएगा

  6. 6

    जब गुड़ थोड़ी गाढ़ी हो जाऐ तो गैस को बंद कर पीसा मसाला मिला दे अच्छी तरह से

  7. 7

    यह 10दिनो तक रख सकते हैं,इसे रोटी के साथ परोसे, बच्चे तो तुंरत उठ कर जाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

कमैंट्स (4)

Similar Recipes