शेयर कीजिए

सामग्री

3दिन
20 सर्विंग
  1. 1 किलोकच्चा आम
  2. 250 ग्रामसाबुत सरसो
  3. 25 ग्रामअजवाइन
  4. 10 ग्रामकलौंजी
  5. 100 ग्राममेंथी
  6. 100 ग्राममोटा सौफ
  7. 100 ग्रामलाल मिर्च
  8. 100 ग्रामहल्दी
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 500 ग्रामसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

3दिन
  1. 1

    आम को धोकर कपड़े से पोंछ कर कांट ले टुकड़ों में

  2. 2

    नमक स्वादानुसार हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिला लें मुंह कपड़े से बांध कर धूप में दो दिन तक रख दे एक दो बार इसे ऊपर-नीचे कर हिला दे

  3. 3

    साबुत सरसो,मोटा सौफ, अजवाइन-कलौजी,मेंथी,लाल मिर्च को मिक्सी में पीस ले

  4. 4

    ,और नमक हल्दी मिले आम में मिला लें

  5. 5

    सरसों तेल डालकर कर मर्तबान में डालकर कपड़े से मुंह बांध दें और एक घंटे धूप में रख दे

  6. 6

    व मर्तबान में और सरसों तेल डालकर ढककन बंद कर अपने किचन में रख लें बस तैयार है खाने को अचार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes