सूजी के उत्तपम

Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीसूजी
  2. 3/4 कटोरीदही
  3. 1बड़ी प्याज़ कटी हुई
  4. 1टमाटर छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  5. 1बड़ी शिमला मिर्च बारीक कटी
  6. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  7. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  8. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी, दही को मिला लें तथा इसमें पानी मिला कर गाढा घोल बनायेंगे और15 मिनट के लिए ढक कर रख दें।

  2. 2

    सारी सब्जियों को बारीक काट लें और गाजर को कद्दूकस कर लें। सूजी का मिश्रण देखें अगर घोल गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी और मिलायें, नमक मिलायें।

  3. 3

    एक पैन गरम करें ब्रश की सहायता से तेल लगाये और सूजी के 2चम्मच घोल डालें,उसके ऊपर कटी हुई सब्जियों को फैलायें, चम्मच से हल्का दबायें और पैन को ढ़क दें,जब उत्तपम का रंग थोड़ा बदल जाये तो 1चम्मच तेल ऊपर से लगा कर पलट दें और दूसरी तरफ से भी सेंक ले।

  4. 4

    तैयार उत्तपम को चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
पर

Similar Recipes