रवा केक (rava cake recipe in Hindi)

Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट्स
४-५ लोग
  1. चाशनी
  2. 2 कपचीनी
  3. 1 कपपानी
  4. 1नींबू की स्लाइस
  5. केक
  6. 2 कपसूजी
  7. 1 कपदूध
  8. 1/2 कपदही
  9. 1/2 कपचीनी
  10. 1/2 कपघी
  11. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  12. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  13. आवश्यकता अनुसारउबले हुए बादाम

कुकिंग निर्देश

४० मिनट्स
  1. 1

    यहां हम चीनी, नींबू की स्लाइस और पानी को खौला कर पतली चाशनी बना कर रख देंगे। एक बाउल लेंगे। उसमें चीनी, बेकिंग पाउडर और दही डाल देंगे।

  2. 2

    और सभी सामग्रियों को भी डाल देंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे। एक स्मूथ बैटर की तरह।

  3. 3

    एक टिन के मोल्ड को घी से ग्रीस करेंगे और उसपर सूजी छिरक देंगे। उसके ऊपर सारा मिश्रण डाल देंगे। एक कट का निशान बना देंगे।

  4. 4

    सारे उबले बादाम को छिल कर मिश्रण पर डालेंगे। अब एक गरम कढ़ाही में स्टैंड लगा कर ये रखेंगे और लगभग ३० मिनट्स के लिए कवर कर के पकने के लिए छोर देंगे। एक चाकू की सहायता से देखेंगे कि अंदर तक पका है या नहीं।

  5. 5

    जब हो जाएगा तब नीचे निकाल कर इस केक के ऊपर ठंडी ठंडी चाशनी डाल देंगे। इसे हम गर्म या ठंडा दोनों तरीके से सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49
पर

Similar Recipes