लौकी पिठला महाराष्ट्रीयन कढ़ी

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#rasoi #bsc

यह एक महाराष्ट्रीयन रेसिपी है इससे लौकी से बनाया जाता है। लौकी की कढ़ी भी कह सकते हैं यह बनाने में बहुत आसान है। और टेस्टी भी है इसके साथ बाजरा ज्वार की रोटी बहुत अच्छी लगती है।

लौकी पिठला महाराष्ट्रीयन कढ़ी

#rasoi #bsc

यह एक महाराष्ट्रीयन रेसिपी है इससे लौकी से बनाया जाता है। लौकी की कढ़ी भी कह सकते हैं यह बनाने में बहुत आसान है। और टेस्टी भी है इसके साथ बाजरा ज्वार की रोटी बहुत अच्छी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4सदस्य
  1. 3,1/2 कप छाछ
  2. 1/4 कपबेसन
  3. 2 चुटकीहींग
  4. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  5. 1,1/2 टीस्पून जीरा,राई
  6. 1 टीस्पूनमेथी दाने
  7. 2साबुत लाल मिर्च
  8. 1 टेबलस्पूनअदरक हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट
  9. 1प्याज बारीक कटी हुई
  10. 1 कपकद्दूकस की हुई लौकी
  11. 2 टेबल स्पूनतेल
  12. 10-12कड़ी पत्ते
  13. नमक स्वादानुसार
  14. तड़के के लिए----
  15. 2 टेबलस्पूनदेसी घी
  16. 2लाल मिर्च साबुत
  17. 1 टेबलस्पूनदेगी मिर्च पाउडर
  18. 1 टीस्पूनराई और जीरा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक मिक्सी जार से या हैंड ब्लेंडर से छाछ में बेसन डालकर चला ले।

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करके राई जीरा मेथी दाना डाल कर भून लें। फिर उसमें प्याज अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर एक दो मिनट भूने फिर उसमें लाल मिर्ची पाउडर हल्दी डालकर मिक्स कर ले।

  3. 3

    फिर मसाले में लौकी और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और उसे ढक कर गलने तक पका लें जब लौकी गल जाए तो उसमें बेसन मिक्स किया हुआ छाछ डाल दें

  4. 4

    जब कढ़ी में उबाल आ जाए और गाड़ी हो जाए तो। गैस बंद कर दें फिर एक तड़का पैन में गर्म करके उसमें राई,जीरा और देगी मिर्च पाउडर डालकर तड़का तैयार कर ले

  5. 5

    फिर एक बर्तन में कढी को डालकर ऊपर से तड़का डाल दें और गरमा-गरम कढ़ी को बाजरा, ज्वार,मक्का या आटे की रोटी के साथ सर्व करें।

  6. 6

    नोट,----- अगर आप इस में लहसुन और प्याज नहीं डालना चाहते हैं तो नहीं डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes