शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 मीडियम कटोरी सूजी
  2. 3 मीडियम कटोरी पानी
  3. आवश्यकता अनुसारथोड़े मटर गाजर एक बड़ा कन्दा
  4. आवश्यकता अनुसार1 बड़ा टमाटर, थोड़ी हल्दी,
  5. 5-6 करी पत्ते
  6. स्वादानुसार लाल मिर्च, नमक
  7. 2हरी मिर्च कटी हुई
  8. 1 नीम्बू का रस
  9. 2 चमचतेल
  10. 1 चमच घी
  11. 1/2 चम्मच राई
  12. 1 चमच उड़द दाल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक खाली कड़ाई मे सूजी को 5मिनट भूनकर एक बाउल मे निकाले अब कड़ाई मे 2 चमच तेल गरम करके थोड़ी राई डाले राई फूटने पेर एक मीडियम चमच उड़द दाल डालकर हल्का गुलाबी करके इसमे कटी हुई सब्जी कढ़ी पत्ता हरी मिर्च डालकर ढक ले

  2. 2

    5/7मिनट के बाद सब्जिया पक जाए तो इसमे हदी लाल मिर्च नमक स्वादानुसार डालकर 3 कटोरी पानी डाले पानी मे ऊबा आ जाए फिर धीरे धीरे सूजी डाले एक साथ डालेंगे तो लम्स आ जाएगे पानी सुखने पर सूजी अच्छी तरह से पक जाए फिर नींबूका रस डाले

  3. 3

    गैस बन्द करने से 2मिनट पहले एक चमच घी डालकर उपमा सर्विंग बाउल मे निकाल लें

  4. 4

    उपमा को गरम गरम किसी भी नमकीन से सर्व करे.

  5. 5

    शुक्रिया.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavana Thakur
Bhavana Thakur @cook_22397353
पर

Similar Recipes