पनीर कॉर्न समोसा (paneer corn samosa recipe in hindi)

Nitya Goutam Vishwakarma
Nitya Goutam Vishwakarma @cook_12152591

#Home#snacktime

पनीर कॉर्न समोसा (paneer corn samosa recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#Home#snacktime

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. भरावन की सामग्री
  2. 2बडे़. आलू
  3. 1/2 कपकॉर्न और पनीर
  4. 1प्याज कटा
  5. 3हरि मिर्च
  6. 1/2 -1/2 चम्मचधनियाँ,अमचूर,लाल मिर्च,जीरा,कसूरीमेथी,गरम मसाला
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 2 बडे़ चम्मच ताजा नारियल के टुकड़े
  9. 1 बडे़ चम्मचधनियाँ पत्ता
  10. बाहरी परत के लिये
  11. 1 कपमैदा
  12. 1/2 चम्मचअजवाइन
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2 बडा़ चम्मच तेल
  15. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी
  16. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू उबालकर कर ठंडा कर ले और हाथ से मोटा मोटा तोड ले।कढाई मे तेल डालकर गर्म करे जीरा डाले चटकने पर मिर्च डाले चलाले और प्याज डाले हल्का गुलाबी होने तक भूने उसमे सारे सूखे मसाले मिलाये और भुट्टे के दाने डालकर पका ले दाने जब पक जाये तो आलू डाले और अच्छे से मिला ले गैस बंद करे पनीर,आमचूर, धनियाँ और कसूरी मेथी डालकर मिलाले।और ठंडा होने रखे।मेरे पास भुट्टे फ्रोजन है इसलिये आखिरी मे डाले है

  2. 2

    अब मैदे मे सारी सूखी चीजे डालकर मिला ले और पानी डालकर हल्का सख्त आटा लगाकर 20 मिनट के लिये छोड़ दे।

  3. 3

    अब आटा मिला ले आटे को बराबर भागों मे बाँटकर लोई बना ले और अंडे आकार मे रोटी जितना मोटा बेल ले और बीच से काट ले।जिस तरफ से पूरी को काटा है उस पूरे सिरे पर पानी लगाकर कोन का आकार दे और अच्छे से दबा दे।आब मसाला भरे।

  4. 4

    समोसे के मुँह पर पानी लगा कर सीधे हाथ की तरफ से थोड़ा सा अंदर मोडे और फिर आमने सामने के भाग को चिपका ले इसी तरह सारे समोसे बना ले।समोसे को आधे धंटे के लिये ऐसे ही छोड़ दे इससें समोसे करारे बनेंगे और उसपर दाने भी नहीं आयेंगे।

  5. 5

    अब तेल को अच्छा गर्म कर ले और गैस बंद करे जब तेल हल्का गर्म रह जाये तो इसमे समोसे डाले गैस चलाये और धीमी आंच पर समोसे को बिना पलटे 4-5 मिनट छोड दे और फिर पलटकर आंच मध्यम कर समोसे को अच्छे से तल ले।समोसा जितनी बार तले तेल हल्का गर्म ही रखे।और सारे समोसे इसी तरह तल ले।

  6. 6

    अब समोसे को चटनी या छोले के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitya Goutam Vishwakarma
पर

कमैंट्स

Similar Recipes