सूरन/ जिमीकंद की सब्जी

Anshu Srivastava
Anshu Srivastava @antimasrivastava9956
Prayagraj
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. सूरन
  2. 2प्याज
  3. 6 - 7 कलियांलहसुन
  4. 2टमाटर कटे हुए
  5. 1 टुकड़ाअदरक
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचअमचूर
  11. चम्मचगरम मसाला पाउडर1
  12. तेल आवश्यकतानुसार
  13. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सूरन को धुल के छोटे छोटे पीस मे काट ले और धूप में सूखने के लिए रख दे प्याज़ की प्यूरी और टमाटर की प्यूरी बनाले।

  2. 2

    एक कढाई मे तेल गरम करें और इस मे सूरन डाल दोनों तरफ अच्छे से फ्राई करें अब कढाई मे सिर्फ2 चम्मच तेल बचाए

  3. 3

    अब इसमें जीरा तडकने देप्याज का पेस्ट डालकर पकाएं अब इसमें लाल मिर्च पाउडर,हल्दी, गरम मसाला,अमचूर पाउडर डालकर मिला लें अब इसमें टमाटर डाल के पकालें और नमक डाल देंमसाले को तेल छोडने तक भूने।

  4. 4

    अब इसमें डेढ कप पानी डाल दें और पकाएं धीमी आंच पे सूरन डाल के 10 मिनट तक पकाएं आपकी सूरन की सब्जी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshu Srivastava
Anshu Srivastava @antimasrivastava9956
पर
Prayagraj

Similar Recipes