मसाला पनीर (Masala Paneer recipe in hindi)

Bhavana Thakur
Bhavana Thakur @cook_22397353
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 4 कांदा
  3. 4टमाटर बारीक कटे हुए
  4. 4हरी मिर्च बारीकी कटी हुई
  5. 2लवन्ग
  6. 2छोटी इलायची
  7. 2 तेज पत्ते
  8. 4काली मिर्च साबुत
  9. 10-12काजू
  10. थोड़ी हल्दी
  11. स्वादानुसार धनिया
  12. स्वादानुसार कश्मीरी लाल मिर्च पीसी हुई
  13. थोड़ा कटा हरा धनिया
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2 बड़े चमच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पेन मे थोड़ा तेल डालकर कटा कन्दा टमाटर हरी मिर्च काजू को 5 मिनट भुन लें

  2. 2

    अब ठंडा होने पर इन्हे पीस लें एक बड़े पेन मे 2 चमच तेल डालकर पिसे हुए मिक्सर को डाले इसमे सारे खड़े और सुखे मसाले डालकर 10 मिनट तक भुने जब पेन मे मसाले तेल छोड़ दे तो 4 कप पानी डालकर पेन को ढ़क कर 10 मिनट धीमी आंच पर रखे.

  3. 3

    ग्रेवी गाड़ी होने पर इसमे क्यूब शेप मे कटा हुआ पनीर डालकर अछी तरह से मिक्स करके पेन को ढ़क दे 5/7 मिनट में गैस बन्द कर्दे.

  4. 4

    मसला पनीर की सब्जी को सर्विंग बाउल मे निकालकर कटे हरे धनिये से गार्निश करके गरम रोटी के साथ सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavana Thakur
Bhavana Thakur @cook_22397353
पर

Similar Recipes