आलू गोभी की सब्जी (Aloo Gobhi ki sabzi recipe in Hindi)

Manjit Kaur
Manjit Kaur @HomeOfSpices
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
5 लोग
  1. 1 किलोगोभी
  2. 2आलू
  3. 1बड़ा प्याज़
  4. 1/2 इंचछोटा अदरक
  5. 1टमाटर
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. 1/2 चमचगर्म मसाला
  8. 1/2 छोटा चमच हल्दी पाउडर
  9. 1/2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चमचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चमचजीरा
  12. 1/3 चमचहींग
  13. 1 चमचकसूरी मेथी
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 2 चम्मचकड़शी तेल
  16. आवश्यकतानुसार कटा हुआ धनिया

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्यार, लहसुन, अदरक टमाटर, हरी मिर्च को काट ले | और गोभी और आलू को काट कर पानी में डाल कर रख दे |

  2. 2

    अब आप एक कड़ाई ले |उसमें तेल डाल कर हींग और जीरा डाल कर कुछ सेकंड भून ले | फिर आप इसमें प्याज़ और अदरक डाल कर मेडियम फ्लेम पर 2 मिनट तक भुने |फिर आप इसमें कटा हुआ टमाटर और हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, गर्म मसाला, धनिया पाउडर, कसूरी मेथी डाल कर 2-3 मिनट भून ले | फिर आप इसमें गोभी और आलू डाल कर मेडियम फ्लेम पर पकाएं जब तक गोभी और आलू टूटने लग जाये फिर आप गैस बंद कर दे |

  3. 3

    आप की आलू गोभी की सब्जी त्यार है |आप इसको धनिया के साथ गार्निश कर ले |आप इसे रोटी पराठा और नान के साथ खा सकते है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manjit Kaur
Manjit Kaur @HomeOfSpices
पर

Similar Recipes