प्याज़ का लच्छा पराठा (Pyaz ka laccha paratha recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपप्याज़ कटा हुआ
  3. 1हरी मिर्च कटी हुई
  4. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक़ कटा
  5. स्वाद के अनुसारनमक
  6. 1 टेबल स्पूनघी मोयन के लिए
  7. 1/2 टी स्पूनजीरा
  8. 1 चुटकी हींग
  9. जरूरत के अनुसारपानी
  10. जरूरत के अनुसारघी सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटे में पहले घी, नमक, हींग और जीरा डालकर हाथों से अच्छे से मिक्स कर लेते हैं। फिर आटे में प्याज़, हरी मिर्च और हरा धनिया मिलाकर पानी की सहायता से थोड़ा कड़ा आटा गूंध लेते हैं। आटे को कुछ देर के लिए रख देते हैं.

  2. 2

    तवे को मध्यम आंच पर गर्म होने रख देते हैं, आटे को फिर से थोड़ा मसलकर लोइयां बना लेते हैं. अब एक लोई को बेलन से पतला बेल लेते हैं, बेली हुई रोटी पर घी लगा लेते हैं और ऊपर से सूखा आटा छिड़कते हैं, अब रोटी को चित्र के अनुसार समेट कर फोल्ड कर लें। और लोई जैसी बना लें.

  3. 3

    अब लोई को बेल लें, बहुत पतला नहीं बेलना है. पराठे को तवे पर डालें, पलट कर दूसरी तरफ भी हल्का सेके, अब ऊपरी सतह पर घी लगाएं और पराठे के चारों तरफ घी डालें और पलटकर दूसरी ओर भी घी लगाएं और सुनहरा होने तक सेके. पराठे को प्लेट में निकाले और आलू सब्जी या किसी चटनी के साथ गर्म गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes