गलके की सब्जी (Galke ki sabzi recipe in Hindi)

Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339

गिलकी की सब्जी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. इसमें विटामिनस, मिनरलस और एंटीऑक्सीडेंटस के तत्व मौजूद है. यह डाइजेशन के लिए भी बहुत अच्छा है.
#subz
#post2

गलके की सब्जी (Galke ki sabzi recipe in Hindi)

गिलकी की सब्जी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. इसमें विटामिनस, मिनरलस और एंटीऑक्सीडेंटस के तत्व मौजूद है. यह डाइजेशन के लिए भी बहुत अच्छा है.
#subz
#post2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 min
5-6 सर्विंग
  1. 1/2 किलोगिलकी
  2. 1बारीक कटा प्याज
  3. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचराई
  5. 1 चम्मचउड़द दाल
  6. 5-6कड़ी पत्ते
  7. 1/4 चम्मचस्क्रैपड कोकोनट
  8. 3 चम्मचतेल
  9. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 min
  1. 1

    गिलकी को अच्छे से धोकर उसका छिलका निकालिए. ओके अब छोटी-छोटी टुकड़े कीजिए.

  2. 2

    बाकी सभी सामग्रियों को तैयार रखें. एक कढ़ाई को मध्यम आंच गैस पर रखें. इसमें तेल डालें और जब यह गरम हो जाए तब इसमेंराई डालें. राई जब फूटने लगे तब इसमें उड़द दाल डालें. थोड़ी देर बाद इसमें बारीक कटी हरी मिर्च डालें. हरी मिर्च चटकने के बाद इसमें प्याज़ और कड़ी पत्ता डालकर भूने.

  3. 3

    जब प्याज़ गोल्डन ब्राउन हो जाए, तब इसमें कटा गलका डाल कर अच्छे से मिक्स करें. नमक डालें और ढक्कन रखकर इसे 5 मिनट पकने दें. इतने पानी डालने की जरूरत नहीं है यह पानी खुद छोड़ लेता है.

  4. 4

    अब इसमें नारियल डाल कर अच्छे से मिक्स करें. 2 मिनट पकाने के बाद गैस बंद करें.

  5. 5

    आपका गलके की सब्जी तैयार है. इसे एक सर्विंग बाउल या प्लेट में डालकर सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

Similar Recipes