दही वाली भिंडी (Dahiwali bhindi recipe in Hindi)

Samyak
Samyak @cook_24727538

#PJ
भिंडी ऐसे तोह सबको पसंद होती है पर रोज़ वही की वही बोरिंग सब्ज़ी में कुछ चेंज होना चाइये।

दही वाली भिंडी (Dahiwali bhindi recipe in Hindi)

1 कमेंट

#PJ
भिंडी ऐसे तोह सबको पसंद होती है पर रोज़ वही की वही बोरिंग सब्ज़ी में कुछ चेंज होना चाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
3 लोग
  1. 1/4 किलोभिंडी
  2. 10 चम्मचतेल
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/4 चम्मचराई
  5. 1/4 चम्मचजीरा
  6. 1/4 चम्मचहल्दी
  7. 2 चम्मचलाल मिर्ची
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 चुटकीहींग
  11. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को साफ धोके कपड़े से पोछ ले।अब ऊपर नीचे के वेस्ट पार्ट निकल दे।अब

  2. 2

    अब सब भिंडी के बीच मे एक कट करें।और भिंडी के छोटे छोटे टुकड़े करें।

  3. 3

    फिर कड़ाही में तेल गरम करें।और उसमेंराई जीरा हींग हल्दी डाले।और मिक्स करें।फिर उसमे भिंडी मिक्स करें।और नमक और धनिया पाउडर डालें।

  4. 4

    थोड़ा सा पानी भी डाले।और 5 मिनिट पकने दे।फिर दही फेंटके उसमे डाले और लाल मिर्ची भी डाले मिक्स करें।और पकने दे।आपको दही भिंडी रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Samyak
Samyak @cook_24727538
पर

Similar Recipes