रसम वडा (Rasam vada recipe in hindi)

Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
शेयर कीजिए

सामग्री

4-5 सर्विंग
  1. वाड़ा के लिए-
  2. 1 कपउड़द दाल
  3. 1/2 कपखीसा नारियल
  4. 3 टेबलस्पूनकटा हरा धनिया पत्ता
  5. 1 टीस्पूनअदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
  6. 1/2 टीस्पूननमक
  7. रसम के लिए-
  8. 3 टेबलस्पूनतेल
  9. 1 टेबलस्पूनउड़द दाल
  10. 1/2 स्पूनअदरक का पेस्ट
  11. 3-4बारीक कटा टमाटर
  12. 1 टेबल स्पूनरसम पाउडर
  13. 1/2 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  14. 3 टेबलस्पूनइमली का पेस्ट
  15. 1 टेबलस्पूनगुड
  16. 1 कपपका और पिसा हुआ तुवर दाल
  17. थोड़े कड़ी पत्ते
  18. 3 कपपानी
  19. तड़का के लिए-
  20. 2 टेबलस्पूनतेल
  21. 1 टेबलस्पूनराई
  22. 2सुखे लाल मिर्च
  23. थोड़े कड़ी पत्ते
  24. 1/2 टीस्पूनहींग
  25. थोड़े गार्निश के लिए थोड़ा धनिया और खीसा नारियल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल को अच्छे से धोकर चार-पांच घंटे भिगोकर रखना. इसका पानी निकाल कर आधा भाग मिक्सर में डालना.

  2. 2

    सिर्फ एक से दो टेबलस्पून ही पानी डालकर उड़द दाल को पीसें. दूसरा भाग भी इसी तरह पीसें. इसे ब्लेंडर से 2-3 मिनट ब्लेंड करें तकि ये फ्लफी हो.

  3. 3

    बैटर में खीसा नारियल, कटा हरा धनिया, अदरक हरी मिर्च का पेस्ट और नमक डालकर फिर से ब्लेंड करें. इस बैटर को एक टेबलस्पून में लेकर गरम तेल में डीप फ्राई करें.

  4. 4

    गोल्डन ब्राउन होने तक इसे दोनों तरफ अच्छे से फ्राई करें. इसी तरह सारे वड़े बनाएं.

  5. 5

    रसम के लिए एक पैन मे तेल डालें. गैस को मध्यम आंच पर रखें. गरम तेल में उड़द दाल डालें. जब उड़द दाल का रंग ब्राउन होने लगे तब इसमें अदरक का पेस्ट डालें.

  6. 6

    1 मिनट भुन्ने के बाद इसमें बारीक कटा टमाटर डालें और सॉफ्ट होने तक पकाएं. अब इसमें रसम पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च, इमली का पानी, गुड़, नमक, पका तुवर दाल और थोड़े कड़ी पत्ते डालकर मिक्स करे.

  7. 7

    इसमें तीन कप पानी डालकर 4-5 मिनट तक उबालें.

  8. 8

    अब इसमें तड़का डालने के लिए एक छोटे पैन में तेल गर्म करें. तेल गर्म होने पर इसमेंराई, दो लाल मिर्च, थोड़े करी पत्ते, हींग डालें. जबराई कड़कना बंद करें तब इसे रसम में छोंक दे.

  9. 9

    एक सर्विंग बाउल में तीन से चार बनाए हुए वड़े डालें. इसके ऊपर रसम डालें. फिर ऊपर धनिया और खीसा नारियल का गार्निश करें. आपका रसम वड़ा तैयार है. यह बहुत ही स्वादिष्ट है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

Similar Recipes