मसूर दाल नमकीन (Masoor dal namkeen recipe in Hindi)

Akanksha Verma
Akanksha Verma @cook_23916654
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
  1. 1 किलोमसूर दाल
  2. 1 किलोमहीन वाले सेव
  3. 125 ग्राममगज
  4. 1 चम्मच या स्वादानुसारनमक
  5. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  6. 1 छोटी चम्मचभुना जीरा
  7. चुटकी हींग
  8. चुटकीटाटरी

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मसूर दाल को पानी में रात भर के लिए भिगो दे और उसे अच्छे से घुल के छान ले १-२ घंटे रख दे जिससे उसका सारा पानी सूख जाए।फिर इसको तेल में थोड़ा थोड़ा डालकर भून लो मीडियम गैस पर। एक दाने को हाथ से दबा कर देखे ख़स्ता हो गया है तभी निकले।

  2. 2

    एक कड़ाई में मगज को डालकर सेंक ले और उसे ठंडा होने रख दे।

  3. 3

    अब एक बड़े बर्तन में मसूर की डाल, मगज, सेव डाल कर मिला ले फिर इसमें नमक, काला नमक,हींग, जीरा,ताटरी को डालकर मिला ले और किसी डिब्बे में भर कर रख ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Akanksha Verma
Akanksha Verma @cook_23916654
पर

Similar Recipes