छैना मुरकी (Chena Murki recipe in Hindi)

Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 250 ग्रामचीनी
  3. 4इलायची
  4. 1 छोटी चम्मचगुलाब जल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर को चौकोर आकार के छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए

  2. 2

    इलायची को छीलकर इसके बीजों को दरदरा कूटकर लीजिए

  3. 3

    नान स्टिक पैन में चीनी और 1/2 कप पानी मिलाकर डालिए

  4. 4

    चाशनी बनाने के लिये पैन आग पर रखिये और चाशनी में उबाल आने दीजिए

  5. 5

    चाशनी को बीच-बीच में चमचे से चलाते रहिए पानी में चीनी के घुल जाने के बाद इसे 2 मिनिट और पका लीजिए

  6. 6

    इसके बाद चैक कीजिए. चाशनी के टैस्ट के लिये आप एक-दो बूँदचाशनी किसी प्याली में गिराइये

  7. 7

    थोडी़ सी ठंडी होने पर अंगूठे और अंगुली के बीच चाशनी को चिपका कर देखिये 1 तार निकलते हुये दिखाई दे रहा होगा

  8. 8

    चाशनी में पनीर के टुकड़े डालकर मिक्स कीजिए

  9. 9

    इलायची पाउडर भी डालकर चाशनी को धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए जमने वाली कंसिस्टेंसी तक पकायें

  10. 10

    चाशनी गाढी होकर क्लीयर ना रहे और सफेद कलर की गाढी़ जमने वाली कंसिस्टेंसी तक पहुंच जाए

  11. 11

    गैस बंद कर दीजिये पैन को गैस पर से उतार कर जाली स्टैंड पर रख दीजिए

  12. 12

    इसमें गुलाब जल डालकर मिक्स कर दीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
पर

Similar Recipes