बंगाली रसॉगुला (Bengali rasgulla recipe in Hindi)

Puja Prabhat Jha
Puja Prabhat Jha @Pujaprabhatjha

#sweetdish
बंगाल औऱ बिहार मेंं पारम्परिक रुप सें बिना मैदा , अरारोट के मात्र 45मिनट मेंं बनें वाली नें वाली रसभरी ।

बंगाली रसॉगुला (Bengali rasgulla recipe in Hindi)

#sweetdish
बंगाल औऱ बिहार मेंं पारम्परिक रुप सें बिना मैदा , अरारोट के मात्र 45मिनट मेंं बनें वाली नें वाली रसभरी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
2सें 5 सर्विंग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 400 ग्रामचीनी
  3. 1नींबू
  4. 1 चम्मचगुलाब जल
  5. 4- 5इलायची

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    तेज़ आँच पर दूध उबलने के लिय चढ़ा दें । जब दूध मेंं उबाल आ जाए तब उस नींबू धिरे धिरे निचोड़ें, औऱ चम्मच सें हिलाते जाय । जब दूध अच्छी तरह फ़ट जाय तों आँच बंद कर दें । (जितनी अच्छी दूध होगी उतनी ज़्यादा छैना बनेंगी)

  2. 2

    एक साफ़ सूती का कपड़ा लें, उस मेंं सारी फटी हुई छैना को डाल दें, औऱ लगातार ठंडी पानी क़ी धार मेंं छैना को धोयें जिसे सारी नींबू क़ी खटाई निकाल जाय औऱ छैना ठंडा हो जाय । फ़िर कूछ मिनट के लिय कपड़े को टाँग दें औऱ निचोड़ दें, जिसे छैना मेंं सारी पानी निकाल जाय ।

  3. 3

    किचन काउंटर पर छैना को रखें, औऱ हथेली सें अच्छी तरह मसले, तब तक़ मसले, जब तक़ आटें क़ी तरह ना हो जाय ।

  4. 4

    छोटी छोटी बाराबर रसभरी के गुलिया काट लें । (1लीटर दूध क़ी छैना सें 10,12 रसभरी बन जायँगी)

  5. 5

    एक गहरी पतीले मेंं चीनी डालें चार कप पानी डालें औऱ तेज़ आँच पर उबालें, 5-7 मिनट तक़ उबालतें रहैं । इलायची कूट कर डाल दें ।

  6. 6

    छैना वाली गुलिया क़ी गोल गोल रसभरी बनाते जाए औऱ उबलती हुई चाशनी मेंं डालते जाए । (ध्यान रहै फटे नहीं)

  7. 7

    20 सें 25 मिनट लगातार तेज़ आँच पर पकाएँ, बीच बीच मेंं चम्मच सें मिलातें रहै । ऊपर सें गुलाबजल डाल दें । ठंडा होनें पर सब का मुँह मीठा करायें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Puja Prabhat Jha
Puja Prabhat Jha @Pujaprabhatjha
पर
खाना पकानें सें हमें इतना प्यारा है , जितना अपनी चेहरा की मुस्कान सें ....❤😀
और पढ़ें

Similar Recipes