वेज स्मोकी तंदूरी मोमोज (Tandoori Momos recipe in hindi)

Shashi Prabha Purwar
Shashi Prabha Purwar @cook_24950466
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
चार लोग
  1. 250 ग्राम मैदा
  2. 1 कपकिसा हुआ पत्ता गोभी
  3. 1/2 कपबारीक कटी हुई शिमला मिर्ची
  4. 1 कपबारीक कटी हुई प्याज
  5. 4-5कली बारीक कटी हुई लहसुन
  6. 1/2 कपस्वीट कॉर्न
  7. आदि कप बारीक कटी हुई धनिया पत्ती
  8. 2 चम्मचकाली मिर्च
  9. 1 चम्मचऑरेगैनो
  10. नमक स्वाद अनुसार
  11. तंदूरी मैरीनेशन के लिए-
  12. 2 कपबेसन
  13. 1 कटोरीसरसों का तेल
  14. धो कटोरी दही
  15. अदरक लहसुन का पेस्ट
  16. 2 चम्मचनींबू का रस
  17. 1/2 चम्मचकाला नमक
  18. 1 चम्मचचाट मसाला
  19. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1 चम्मचगरम मसाला
  21. 1/4 चम्मचलाल खाने वाला कलर
  22. बारीक कटी हुई धनिया पत्ती
  23. स्मोकी फ्लेवर देने के लिए एक छोटा टुकड़ा कोयला का

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    मैदे में पानी मिलाकर उसका आटा गूथ लें

  2. 2

    अब मैदे की छोटी-छोटी टिक्की बना ले

  3. 3

    अब मोमोस के भरावन के लिए कटी हुई पत्ता गोभी, शिमला मिर्च में प्याज, स्वीट कॉर्न,अदरक लहसुन का पेस्ट मिलाकर भरावन तैयार कर लें उसमें काली मिर्च,में ऑरेगैनो और नमक स्वाद अनुसार मिला ले

  4. 4

    अब मैदे की टिक्की में यह मिश्रण मिलाकर पोटली बना लें

  5. 5

    आप इन मोमोज को डीप फ्राई करें

  6. 6

    तंदूरी मरिनेशन को तैयार करने की विधि

  7. 7

    बेसन में दही चाट मसाला धन कटी हुई धनिया पत्ती नींबू का रस काला नमक लाल मिर्च पाउडर और लाल कलर का खाने वाला कलर अब सरसों के तेल को गर्म करके मिश्रण में डालें और गाढ़ा पेस्ट बना ले और तले हुए मोमोस को इस मिश्रण में डाल ले

  8. 8

    स्मोकी फ्लेवर देने के लिए एक कोयले के टुकड़े को गैस में गर्म करें यह स्टेप ऑप्शनल है

  9. 9

    अब इस गर्म किए हुए कोयले के टुकड़े को मोमोस के बीच में सिल्वर फॉयल के ऊपर रखें और एक चम्मच घी डालकर तुरंत ढक दें

  10. 10

    अब कुछ देर बाद मोमोस को नॉनस्टिक तवे में थोड़े से तेल मे सेंख लें

  11. 11

    अब प्लेटिंग के लिए मोमोस के ऊपर थोड़ा सा चाट मसाला और नींबू का रस डालकर मिला ले लीजिए तैयार हैं आपके बेस्ट तंदूरी मोमोज इसे गरम-गरम खाएं चटपटी चटनी के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Prabha Purwar
Shashi Prabha Purwar @cook_24950466
पर

Similar Recipes