डॉय फूट्स पेटिस (Dry fruits Pattice recipe in Hindi)

Ravi Sharma
Ravi Sharma @cook_25165919
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
  1. भरावन के लिए सामग्री
  2. 1 कटोरीअनार के दाने
  3. 1 कटोरीताजा नारियल कसा हुआ
  4. 1 छोटी कटोरीका काजू बादाम कटे हुए
  5. 2 चम्मचकिशमिश
  6. 2 चम्मचसफेद तिल
  7. 1 चम्मचचाट मसाला
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचशक्कर
  11. आटा तैयार करने के लिए
  12. 5ब्रेड साइड कटे हुए
  13. 1बड़ा आलू
  14. थोड़ाब्रेड का चूरा
  15. 2 चम्मचआरारोट का आटा
  16. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    आटा लगाने के लिए ब्रेड का चूरा कर ले आलू और अरारोट पाउडर मिलाकर सॉफ्ट दो तैयार कर ले,, भरावन के लिए सारी सामग्रियों को एक साथ मिला लें,, के

  2. 2

    अब आटे का पेड़ा बनाएंगे और उसमें बीच में मिश्रण डालेंगे और उसे गोल शेप दे देंगे फिर उसे ब्रेड क्रंब्स में लपेट देंगे

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे और पेटिस को कढ़ाई में डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें

  4. 4

    तो लीजिए तैयार हे हमारे स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट्स पेटिस

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ravi Sharma
Ravi Sharma @cook_25165919
पर

Similar Recipes