राच कचौड़ी (Raj Kachori recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#ebook2020
#state1

राज कचौड़ी राजस्थान कि प्रसिद्ध चाट है।यह चाट मिठे,तीखे,चटपटे स्वाद से भरपूर होती है।

राच कचौड़ी (Raj Kachori recipe in Hindi)

#ebook2020
#state1

राज कचौड़ी राजस्थान कि प्रसिद्ध चाट है।यह चाट मिठे,तीखे,चटपटे स्वाद से भरपूर होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
8-10 राजकचौरी
  1. 1/2 कपसूजी
  2. 1 टेबल स्पूनआटा
  3. 1 टेबल स्पूनमैदा
  4. 1 टेबल स्पूनबेसन
  5. 1/4 कपपानी(एकदम गर्म)
  6. 1/4 चम्मचनमक
  7. 1 पिन्चऑरेंज या पीली फूड कलर
  8. 1उबला आलू
  9. 1बडा या 2-3 पापडी
  10. 2 टेबल स्पूनअंकूरित मूगं(उबली)
  11. 2 टेबल स्पूनकाले चने(उबले)
  12. 1प्याज बारीक कटा हुई
  13. 2हरी मिर्ची बारीक कटी हुई
  14. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  15. 1 टेबल स्पूननमकीन बूदीं
  16. 1/2 कपदही(फेटा हुआ)
  17. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  18. आवश्यकतानुसार इमली की मिठी चटनी
  19. आवश्यकतानुसार चाट मसाला
  20. आवश्यकतानुसार रेड चिल्ली पाउडर
  21. आवश्यकतानुसार नमक
  22. आवश्यकतानुसार नमकीन सेव
  23. 1-2 टेबल स्पूनभूनी हुई मूगंफली

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी व मैदा को मिक्स कर लें। फिर पानी गर्म करके उसमे फूड कलर एड करके मिश्रण में डालें व आटा गूथ लें। आटा न ज्यादा टाईट हो न ज्यादा साफ्ट। फिर आटे को गिले कपडे में ढककर 20-25 मिनट के लिए रख दें। फिर आटे से अपनी पसंदानुसार छोटी या बडी लोई तोडें व बेलें।

  2. 2

    या फिर एक बडी लोई को बेलकर उसके उपर कटोरी रखकर गोल काट लें।पूरी मोटी नहीं होनी चाहिए।फिर पूरियों को 10 मिनट के लिए कपडा ढककर रखें।अब कढाई में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो तो उसमें पूरी को डालें। जब पूरी फूल जाए तो गैस धिमि कर दें।धिमि आचँ पर किरिसिपि होने तक सेकें।एेसे सारी पूरी फ्राई कर लें।

  3. 3

    अब पूरियों को एक 30 से 1 घटें के लिए खुल्ला रखें।फिर एयर टाईट कटेंनर में स्टोर करके रखे।

  4. 4

    अब कचौड़ी की सामग्री लें।कचौड़ी में डालने के लिए सामग्री अपनी पसदांनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।अब सारी सामग्री को मिक्स कर लें।

  5. 5

    फिर सुखे मसाले मिक्स करें।।अब सीरी फिलिगं कचौड़ी में डालें।फिर दही, मिठी व हरी चटनी डालें।

  6. 6

    इस प्रकार कचौड़ी को फिल करें व सेव नमकीन व अनारदाने को स्प्रिकलं करें व सर्व करें।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes