बनारसी दही वड़ा (banarasi dahi vada recipe in Hindi)

Bishakha Kumari Saxena
Bishakha Kumari Saxena @Bishakha24
Noida
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 1/2 कपमूंग दाल
  3. 1 कपदही
  4. 2 बड़ा चम्मचसौंठ
  5. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचभूना जीरा पाउडर
  7. 1 इंचअदरक
  8. 1 बड़ा चम्मचकाला नमक
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबदे पहले दिनों दाल को 2 घण्टे के लिए भींगो देंगें।

  2. 2

    उसके बाद दाल को मिक्सर में अदरक, हींग डालकर पीस लेंगें औऱ फिर नमक डालकर फेंट लेंगें।

  3. 3

    अब अप्पे पैन को ग्रीस करके, उसमें घोल डालेंगें औऱ गैस पर सिम पर पकने देंगें। आप तल भी सकते हैं। इस तरह सब बना लेंगें।

  4. 4

    अब एक पैन में पानी गर्म करेंगें औऱ बनाया हुआ वड़ा इसमें दाल देंगें, ताकि फूल जाये।

  5. 5

    उसके बाद निचोड़कर एक प्लेट में रखेंगे, उसमें दही डालेंगे, लाल मिर्च पाउडर, भूना जीरा पाउडर, काला नमक, सफेद नमक, सौंठ डालकर परोसेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bishakha Kumari Saxena
पर
Noida
Cooking is my passion and Love to create innovative dishes.
और पढ़ें

Similar Recipes