यूपी की प्रसिद्ध मूंग दाल चाट

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

बहुत चटपटी, खट्टा मीठा, तीखा सब स्वाद वाली यह दाल चाट बनी है।यह शादियों मे भी बनाई जाती है।
#ebook2020
#State2 Week2

Uttar pradesh

यूपी की प्रसिद्ध मूंग दाल चाट

बहुत चटपटी, खट्टा मीठा, तीखा सब स्वाद वाली यह दाल चाट बनी है।यह शादियों मे भी बनाई जाती है।
#ebook2020
#State2 Week2

Uttar pradesh

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4लोग
  1. 1 कटोरा मूंग दाल
  2. स्वादानुसारनमक.
  3. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  4. 1/2 चम्मचहल्दी
  5. 3सूखी लाल मिर्च
  6. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  7. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  8. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 2 चम्मचभूना पिसा जीरा
  10. चटनी के लिए-
  11. 2 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1 चम्मचचाट मसाला
  13. 1/2 चम्मचकाला नमक
  14. 1/2 चम्मचपिसी काली मिर्च
  15. 1/2 चम्मचपिसा जीरा
  16. 1/2 चम्मचचीनी
  17. आवश्यकतानुसार सूखा पुदीना
  18. आवश्यकतानुसार बटर
  19. आवश्यकतानुसार नींबू

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    मूंग की दाल धोकर बीस मिनट के लिए भिगो दें।जीरा भून कर पीस लें।

  2. 2

    गैस पर कड़ाही में एक चम्मच घी गरम करके सूखी मिर्च भून लें।

  3. 3

    दाल में नमक और हल्दी डालकर कुकर में दो व्हीसिल तक उबालें।

  4. 4

    चटनी की सभी सामग्री (बटर व नींबू को छोड़ कर) को कडा़ही में डालकर पानी मिला कर। घोल बना लें।गैसपर रख कर पकाएं और चटनी तैयार करें।

  5. 5

    चाट बनाने की सामग्री तैयार कर लें।दाल उबालकर चाट की तैयारी करें।

  6. 6

    एक बाउल में पहले बटर डाले। फिर मूंग की घुटी दाल डाले। उसके ऊपर प्याज, टमाटर, हरी मिर्च डालें।फिर अमचूर की चटनी डाले।भूना जीरा, चाट मसाला और भूनी हुई लाल मिर्च को टुकड़े कर के डाल दे। बटर व नींबू डाले।

  7. 7

    लीजिये दाल चाट तैयार है।गरमागरम परोसें व खायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes