दही -भल्ले  की चाट (dahi bhalle ki chaat recipe in Hindi)

Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 1/4 चम्मचअदरक बारीक कटा
  3. चुटकी भरहींग
  4. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  5. 500 ग्रामदही
  6. 1 चम्मचभुना जीरा
  7. 1 चम्मचकाला नमक
  8. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  9. आवश्यकतानुसार खटाई की चटनी
  10. आवश्यकतानुसार लाल मिर्च पिसी --वैकल्पिक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल को धोकर भिगोएं.अब बहुत कम पानी डालकर पीसें.

  2. 2

    उड़द दाल पीसते समय,,दाल में हींग,अदरक,थोड़ा सा नमक डाल दें,पिस जाने पर,उसे अच्छी तरह फेंटें.

  3. 3

    अब कड़ाही में तेल डालकर गरम होने पर,वडे-भल्ले तल लें,इसके लिए पिसी दाल को बड़ी नींबूके आकार का हथेली पर रखकर,दबाकर चपटा कर लें और तलते जाएं.

  4. 4

    एक बाउल में दही -काला नमक मिलाकर फेंट लें.भल्लों को एक गहरी प्लेट में रखकर उसपर दही डालकर,कवर कर दें,फिर ऊपर से भुना जीरा डालकर रखें,

  5. 5

    जब सर्व करना है,तब चटनी डालकर पेश करें.इसे लंच-डिनर में साईड डिश के रूप में परोस सकते हैं.किसी पार्टी में स्नैक्स की तरह परोसें.

  6. 6

    दही भल्ले वेसे देशभर में बनते हैं,लेकिन उत्तर भरत में बने दही -भल्ले का स्वाद अलग ही होता है,क्यौंकी दाल को पीसने के बाद,फेंटा जाता है और भल्ले तलकर पानी में भिगोए जाते हैं,इससे वो ज़्यादा नर्म-मुलायम बनते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
पर
Lucknow
cooking:My Hobby-love
और पढ़ें

Similar Recipes