दही वड़ा (dahi vada recipe in Hindi)

Poonam Jain
Poonam Jain @cook_26211515
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीउड़द की दाल
  2. 1 कटोरीमूंग दाल (बिना छिलके वाली)
  3. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 3 चम्मचजीरा
  5. 3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  8. 500 ग्रामदही
  9. 1 चम्मचशक्कर
  10. 1 कपइमली
  11. 2 कपगुड़
  12. 1/4 चम्मचहींग
  13. आवश्यकतानुसारकोथमीर
  14. स्वादानुसारकाला नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    5 से 6 घंटे के लिए उड़द और मूंग दाल को भिगो कर रख दीजिए।

  2. 2

    अब दोनों दालों को मिक्सर में दरदरा पीस लीजिए।

  3. 3

    दाल के पेस्ट में नमक, जीरा और बेकिंग सोडा मिला लीजिए।

  4. 4

    एक कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गर्म होने रख दीजिए।

  5. 5

    तेल गर्म हो जाने पर थोड़ा थोड़ा सा पेस्ट गोल शेप में कढ़ाई मे तेल में फ्राई होने डालिए।द

  6. 6

    बड़ों को सुनहरा होने तक फ्राई कीजिए।

  7. 7

    अब एक बर्तन में गैस पर गुनगुना पानी कर लीजिए।

  8. 8

    और फ्राईड बड़ों को गुनगुने पानी में डालते जाइए।

  9. 9

    बड़े नरम हो जाने पर एक-एक बड़े को हथेलियों के बीच में रखकर दबाकर पानी में निचोड़ लीजिए।

  10. 10

    इमली की चटनी बनाने की विधि....

  11. 11

    सबसे पहले एक छोटी तपेली में गुड़ और इमली डालकर, उसमें थोड़ा सा पानी डालकर एक उकाली ले लीजिए।

  12. 12

    फिर ठंडी हो जाने पर मिक्सर के जार में पीस लीजिए।

  13. 13

    फिर छलनी से छान लीजिए।

  14. 14

    अब इसमें एक चम्मच जीरा, चुटकी हींग, आधी चम्मच लाल मिर्च पाउडर और नमक स्वाद अनुसार डाल कर चम्मच से मिला लीजिए

  15. 15

    तैयार है इमली की चटनी।।

  16. 16

    दही में एक चम्मच शक्कर डालकर, रवाई की सहायता से फेंट लीजिए।

  17. 17

    अब एक बाउल में दही बड़े रखकर, ऊपर से इमली की चटनी और फेटा हुआ दही डाल दीजिए, उसके ऊपर भुना हुआ जीरा, लाल मिर्च पाउडर और काला नमक डालकर कोथमीर से गार्निश करके सर्व कीजिए।

  18. 18

    तैयार हैं... आपका खट्टे मीठे दही वडा।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Jain
Poonam Jain @cook_26211515
पर

कमैंट्स

Similar Recipes