पानी के पताशे (pani ke patashe recipe in Hindi)

Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
Bhilai chattisgarh
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
दो लोगो के लिए
  1. पताशे के लिए ___
  2. 1/2 कप सूजी
  3. 4 चम्मचमैदा
  4. 2 चुटकीनमक
  5. 5 चम्मचपानी
  6. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  7. भरावन के लिए __
  8. 1 छोटाआलू (बोइल) (मैस किया हुआ)
  9. 1 छोटाप्याज (बारीक कटा हुआ)
  10. 4 चम्मचकाले चने (बोइल)
  11. 1हरी मिर्च (बारीक)
  12. 1 चम्मचबारीक धनिया पत्ती
  13. 1 चम्मचचाट मसाला
  14. 1/2चम्मच भुना जीरा (पाउडर )
  15. 1/2 चम्मचनमक
  16. 2 चम्मचहरी मिर्चलहसुन चटनी
  17. पताशे का पानी __
  18. 10हरी मिर्च
  19. 20कली लहसुन
  20. 1 चम्मचअमचूर् पाउडर
  21. 1 चम्मच नींबूरस (अगर अमचूर् नही हो तो)
  22. 1/2 कपधनिया पत्ती
  23. 1/2 चम्मचनमक
  24. 1 चम्मचचाट मसाला
  25. 2 कपपानी
  26. 1/2 चम्मचहरा कलर
  27. 1/2 कपमिक्स नमकीन बूंदी और भुजिया

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सूजी नमक मैदा मिक्स करे पानी से कड़क गुथ ले ढक कर रखे। अब आलू मे भरावन की सारी समाग्रि मिक्स करे और अलग रखे

  2. 2

    पताशे का पानी बनाने की त्यारी करते है एक बाउल् मे पानी ले नमक चाट मसाला कलर मिक्स करे अब मिक्सी मे हरी मिर्च धनिया लसन् की चटनी बना ले दो चमच चटनी आलू की समाग्रि मे मिक्स करे और बाकी सारी चटनी ग्रीन कलर वाले पानी मे मिक्स करदे पानी त्यार।

  3. 3

    मैदे को एक बार और चकले पर तेल लगा कर गुथे दो भाग करे एक लोई ले उसे पतली रोटी बनाये गोल कटर से आकृति दे ते हुए।पताशे त्यार करे दूसरी लोई को भी ऐसे ही बनाले तेज तेल मे पुरियो को तले फुलाते हुए जब तेल मे पुरिया गुलाबी हो जाए कड़क हो जाए तो तेल से निकाल ले। पताशे रेडी

  4. 4

    एक प्लेट मे पताशे, एक बाउल् मे पताशे का पानी, एक बाउल् मे आलू मिक्स रखे तीनो को एक जगह पर इकठा रखे सर्व करने से पहले ही बूंदी को पानी मे मिक्स करे aur भुजिया को आलू मिक्स मे डाले।एक छोटी कटोरी ले उसमे एक प्तशा रखे बीच मे छेद करे आलू और पानी डाले और सर्व करे। थैंक्यू 🙏🏻

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
पर
Bhilai chattisgarh

Similar Recipes