ओपन बर्गर (Open Burger recipe in Hindi)

Anchal Agrawal
Anchal Agrawal @cook_25506861
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 8बर्गर बन
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1गाजर
  4. 1/4 कटोरीमटर
  5. 1 टेबलस्पूनकाॅर्न
  6. थोड़ा पनीर
  7. आवश्यकतानुसार टोमाटोसाॅस
  8. आवश्यकतानुसार मक्खन
  9. आवश्यकतानुसार काली मिर्च
  10. आवश्यकतानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    बन को चाकू या स्कूपर से खोखला कर लें ।

  2. 2

    अब इसमे मक्खन लगाकर दोनों तरफ बहुत हल्का सा तवे पर सेंक लें ।

  3. 3

    इस सिके हुए बन में मक्खन लगायें फिर एक लेयर टोमाटोसाॅस की लगायें ।

  4. 4

    शिमला मिर्च, गाजर और पनीर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें ।

  5. 5

    कढाई गर्म करें, 1/2 चम्मच मक्खन डालें, 1/4चम्मच काली मिर्च डालें, सब सब्जी डालें, 1/4चम्मच नमक डालकर चलायें। सब्जी हल्की-सी गलने पर पनीर के टुकड़े डालें, 1 टेबलस्पून टोमाटोसाॅस डालकर चलाये और गैस बन्द कर दें।

  6. 6

    अब इस भरावन को बन में भर दें । लीजिये ओपन बर्गर खाने खिलाने के लिए तैयार है ।प्लेट में सजाकर कोल्ड ड्रिंक के साथ परोसें ।

  7. 7

    बच्चे या बड़े सबका यह एक मनपसंद व्यंजन है ।आप इसे बच्चों के टिफ़िन में रख सकते हैं या मेहमान आने पर भी बना सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anchal Agrawal
Anchal Agrawal @cook_25506861
पर

Similar Recipes