जन्माष्टमी भोग थाली (Janmashtami Bhog Thali recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#auguststar
#kt

"हाथी घोड़ा पालकी"
"जय कन्हैया लाल की"

जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर मैंने भोग के लिए पंचामृत, धनिया पंजीरी, मथुरा पेड़ा गोली और मिल्क पेड़ा बनाया। इन सबकी विस्तृत रेसिपी चित्रों के साथ मैंने पहले ही पोस्ट की हुई है जो आप सब देख सकते हैं। हां! पेड़ा गोली की सचित्र रेसिपी मैंने यहां दी है और अन्य प्रसादों की सिर्फ रेसिपी बताई है, आइए देखते हैं।

जन्माष्टमी भोग थाली (Janmashtami Bhog Thali recipe in Hindi)

#auguststar
#kt

"हाथी घोड़ा पालकी"
"जय कन्हैया लाल की"

जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर मैंने भोग के लिए पंचामृत, धनिया पंजीरी, मथुरा पेड़ा गोली और मिल्क पेड़ा बनाया। इन सबकी विस्तृत रेसिपी चित्रों के साथ मैंने पहले ही पोस्ट की हुई है जो आप सब देख सकते हैं। हां! पेड़ा गोली की सचित्र रेसिपी मैंने यहां दी है और अन्य प्रसादों की सिर्फ रेसिपी बताई है, आइए देखते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पंचामृत के लिए
  2. 1+ 1/2 कप दही
  3. 1/2 कपदूध
  4. 2 बड़े चम्मचशहद
  5. 1 बड़ा चम्मचघी
  6. स्वादानुसारशुगर पाउडर/ मिश्री या गुड़
  7. आवश्यकतानुसार ड्राई फ्रूट्स कटे हुए और साबुत किशमिश
  8. आवश्यकतानुसार मखाने
  9. आवश्यकतानुसार तुलसी के पत्ते
  10. धनिया पंजीरी
  11. 1 कपसाबुत धनिया
  12. 2 टेबल स्पूनघी
  13. 3 टेबलस्पूनशुगर पाउडर
  14. 1–1 टेबल स्पून कटे हुए बादाम, काजू, किशमिश
  15. थोड़े से मखाने
  16. मिल्क पेड़ा
  17. 1 कपदूध
  18. 1 कपमिल्क पाउडर
  19. 3–4 टी स्पून शुगर पाउडर (स्वादानुसार)
  20. 1 टी स्पूनइलायची पाउडर
  21. कुछ केसर या बूंदें पीले रंग की
  22. कुछ रोस्टेड अल्मंड्स के पीसेस
  23. मथुरा पेड़ा गोली
  24. 500 मिली. क्रीम दूध
  25. 2 बड़े चम्मचशुगर पाउडर
  26. 1 टी स्पूनइलायची पाउडर
  27. 1 छोटा चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पंचामृत भगवान का प्रिय पेय है और इसके लिए प्रमुख रूप से पांच चीज़ों– दूध, दही, घी, शहद, और गंगा की आवश्यकता होती है।इसके लिए दही फेंट लें और दूध मिलाएं। साथ हीं घी, शहद, शुगर पाउडर, मिश्री डालकर मिलाएं।अंत में ड्राई फ्रूट्स और मखाने डाल दें।गंगा जल और तुलसी के पत्ते डाल दें।पंचामृत तैयार है।

  2. 2

    धनिया पंजीरी बनाने के लिए साबुत धनिया को एक पैन गर्म करके ड्राई रोस्ट करेंगें।जब धनिया हल्का लाल और क्रिस्पी दिखने लगे तब इसे ठंडा करके मिक्सी मेें अच्छे से पीस लेेंगे।अब उसी पैन में घी गर्म करें। कटे हुए ड्रायफ्रूट्स, किशमिश, मखाने सब हल्का फ्राई कर लें।नारियल का चूरा भी डाल कर मिक्स करेंगें। लगातार चलाते हुए और भूनते हुए सब कुछ अच्छे से मिला लेंगे।अब पैन से निकाल कर ठंडा करें और शुगर पाउडर मिला लें।ऊपर से भी मेवे डाल कर भोग लगाएं और फिर खुद भी खाएं। आनंद लें।

  3. 3

    मिल्क पेड़ा बनाने के लिए सबसे पहले नॉन स्टिक पैन गर्म करें। घी गर्म होते ही दूध डालें और मिल्क पाउडर भी। अच्छे से चला लें जिससे मिश्रण एकसार हो जाए।लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर इसे गाढ़ा होने दें। जब क्रीमी और स्मूद हो जाए तो इसमें शुगर पाउडर और इलायची पाउडर डाल कर मिला दें। जब मावा गाढ़ा हो जाए तो मावा तैयार है पेड़े बनाने के लिए।
    अब मावा को पेड़े का आकार दे दें। पेड़ा को बीच में हल्का दबा दें और उसपे केसर वाला दूध या पीला रंग लगा दें।

  4. 4

    भारी तले वाली कढ़ाई मेें एक चम्मच घी डाल कर दूध डाल दें। दूध को मध्यम से धीमी आंच पर पकाएं और गाढ़ा होने दें।

  5. 5

    धीरे धीरे जब तक आपको लाल कलर नए मिल जाए, लगातार हिलाते हुए भूनें। जब मावा का अच्छा कलर आए जाए तो उसे प्लेट पर निकाल लें और शुगर पाउडर और इलायची पाउडर मिलाकर छोटी छोटी पेड़ा गोली बना लें।

  6. 6

    ये लीजिए पंचामृत, धनिया पंजीरी

  7. 7

    मिल्क पेड़ा और पेड़ा गोली तैयार हैैं प्रसाद के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes