हैदराबादी गन मसाला डोसा (Hyderabadi Gun masala dosa recipe in hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

यह बहुत ही स्वदिष्ट डोसा है।चटपटे मसाले से इसके साथ सांबर- चटनी की जरूरत नहीं होती।यह एक हैल्दी डिश है।इसे उपमा डोसा भी कह सकते हैं।
#ebook2020
#state3 South state

हैदराबादी गन मसाला डोसा (Hyderabadi Gun masala dosa recipe in hindi)

यह बहुत ही स्वदिष्ट डोसा है।चटपटे मसाले से इसके साथ सांबर- चटनी की जरूरत नहीं होती।यह एक हैल्दी डिश है।इसे उपमा डोसा भी कह सकते हैं।
#ebook2020
#state3 South state

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनट
4लोग
  1. 3 बाउल चावल
  2. 1 बाउल उड़द की दाल
  3. 1 चम्मचमैथीदाना
  4. गन पाउडर के लिए सामग्री..
  5. 3 चम्मचचना दाल
  6. 2 चम्मचउड़द दाल
  7. 1 चम्मचमैथीदाना
  8. 1 चम्मचराई
  9. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  10. 10लहसुन की कलियां
  11. 3 चम्मचइमली बीज निकाल कर
  12. 5सूखी लाल मिर्च
  13. 10मूंगफली दाना
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसार तेल तवे पर लगाने
  16. आवश्यकतानुसार बटर डोसे पर लगाने
  17. उपमा के लिए...
  18. 3 चम्मचसूजी
  19. 1 चम्मचराई
  20. 2 चम्मचतेल
  21. स्वादानुसारनमक
  22. आवश्यकतानुसार प्याज, टमाटर, हरी मिर्च व हरा धनिया बारीक काट ले।इच्छानुसार

कुकिंग निर्देश

35मिनट
  1. 1

    चावल दाल व मेथी धोकर 5-6 घंटे के लिए भिगो कर पीसकर खमीर उठाने रखें।

  2. 2

    गन पाउडर की सारी सामग्री बिना तेल के भूनकर ठंडा करके पीस लें।चटपटा गन पाउडर तैयार हो गया।

  3. 3

    गैसपर कड़ाही में दो चम्मच तेल डालकर राई तड़का कर सूजी डाल कर भून लें। पानी डाल कर पतली उपमा बनाएं।

  4. 4

    नॉनस्टिक तवा गरम करें।उस पर हल्का सा तेल लगाकर पेपर से पौंछ दे।डोसे के घोल में 1-1/2चम्मच नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं डोसे के बैटर को तवे पर फैला दें।

  5. 5

    उसपर एक चम्मच उपमा डाले।

  6. 6

    उपमा पर गन पाउडर डाले।ऊपर बटर डाल कर मिला कर डोसे पर फैला दें

  7. 7

    मसाले के ऊपर इच्छानुसार प्याज़ आदि छिडकें।धीमी आंच पर डोसा करारा सिकने दे।

  8. 8

    लीजिये तैयार है हैदराबादी गन उपमा डोसा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes