लॉकी के गट्टे की सब्जी

Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. गट्टे के लिए
  2. 2मधय मध्यम आकार कि लॉकि
  3. 1-1/4 कटोरीबेसन
  4. 1 चम्मचजिरा
  5. 1 चम्मचअजवायन
  6. 1/2बडा चम्मच तेल मोहन के लिए
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. स्वाद नुसार नमक
  10. गट्टे तलने के लिए तेल
  11. (सब्जी के लिए)
  12. 1बडा प्याज
  13. 1बडा टमाटर
  14. 1 चम्मचजिरा
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चम्मचहल्दी
  17. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  19. 1 कटोरीदही
  20. 10-12लहसुन कलीयां
  21. छोटासा अदरक का टुकड़ा
  22. 2हरी मिर्च
  23. थोड़ा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लॉकि छिलके धोखे किस कर लेंगे।अब लॉकि का पुरा पानी निकाल लेंगे।याने लॉकि का पानी निचोड़ लेंगे।अब इसमें बेसन, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी,जिरा,तेल,नमक और अजवायन को हाथ पे मसल कर डालेंगे।आटा गूंथ लें और उसके रोल बना लें।

  2. 2

    अब एक बर्तन में पानी डालकर गॅस पर रखें। उसमें लॉकि के रोल डालें उनको पकने दें।थोड़ी देर में चकु से देख लें।पके हुए लगे तो गॅस बंद करें। इन्हें अब पानी से बाहर निकाल कर थंडा करके १-१इंच के पिसेस करलें।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें गट्टे थोड़े से तल लें।(आप चाहें तो ऐसे भी सब्जी में डाल सकते हो मैं तलके डालती हों।)

  4. 4

    अब एक बर्तन में दही डालें उसमें, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें उसमें जिरा डालें। बारीक कटी हुई लहसुन और हरी मिर्च बारीक कटी हुई डालें।

  6. 6

    १मिनीट के बाद इसमें अदरक किस करके डालें और बारिक कटा हुआ प्याज डालें।३मिनीट के बाद इसमें बारीक कटा हुआ टमाटर डालें और नमक डालकर टमाटर को पकने दें।

  7. 7

    अब इसमें दही का मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं।तेल निकलने तक सब्जी को पकने दें।गरम मसाला पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं १कटोरी पानी डालें ३-४उबाल आते ही इसमें गट्टे डालें।

  8. 8

    २-३उबाल आते ही गॅस बंद करें। ऊपर से हरा धनिया डालकर परोसें। तैयार है टेस्टी टेस्टी लॉकि के गट्टे की सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
पर

Similar Recipes