हिमाचल का राजमा मद्रा (Himachal ka Rajma madra recipe in Hindi)

POOJA DUBEY
POOJA DUBEY @cook_25742812
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

35 mins
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीराजमा
  2. 2कांदा
  3. 2टमाटर
  4. 4तेजपत्ता
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 3हरी मिर्ची
  7. 8लहसुन की कली
  8. 2छोटे टुकड़े सूखा नारियल
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 1लाल मिर्च पाउडर
  11. 1नमक
  12. 2 गिलास पानी
  13. 2 बड़े चम्मचतेल
  14. 1 चुटकीहींग
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. 1/2 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

35 mins
  1. 1

    राजमा को दो-तीन पानी से साफ धोकर पूरी रात के लिए भिगो दें

  2. 2

    फिर सुबह उसका पानी बदल कर उसको कुकर में एक सिटी से बफा ले फिर सारे मसालों को पैन में डालकर थोड़ा ब्राउन कर ले फिर मिक्सर में बारीक पीस लें

  3. 3

    फिर एक कढ़ाई या कुकर में थोड़ा तेल डालकर सब मसाले को थोड़ा गोल्डन ब्राउन होने तक भूने फिर राजमा को उस में मिक्स कर कर 5 मिनट तक चलाएं फिर उसमें पानी डालकर उसे पकने तक ढक कर रखें

  4. 4

    कढ़ाई में उसे पकने तक 20 से 25 मिनट तक ढक के रखें कुकर में बनाए तो उसकी दो सिटी ले ले और राजमा तैयार

  5. 5

    थोड़ा धनिया पत्ता ऊपर से डाले और राजमा खाने के लिए तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
POOJA DUBEY
POOJA DUBEY @cook_25742812
पर
Mumbai

Similar Recipes