मसाला प्याज़ विथ टोमेटो ग्रेवी (Masala pyaz with tomato gravy recipe in Hindi)

Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
Bhilwara(Raj.)

#Sep
#Tamatar
आज मैंने छोटे-छोटे प्याज़ की मसाले वाली सब्जी तैयार की है, जिसमें स्पेशली टमाटर की ग्रेवी बनाई है जब कोई हरी सब्जी घर पर नहीं होती तो यह सब्जी बहुत ही झटपट और स्वादिष्ट बन जाती हैक्योंकि छोटे-छोटे प्याज़ में अपने घर पर हमेशा रखती हूं👍 यह प्याज़ सांबर में भी बहुत अच्छे लगते हैं

मसाला प्याज़ विथ टोमेटो ग्रेवी (Masala pyaz with tomato gravy recipe in Hindi)

#Sep
#Tamatar
आज मैंने छोटे-छोटे प्याज़ की मसाले वाली सब्जी तैयार की है, जिसमें स्पेशली टमाटर की ग्रेवी बनाई है जब कोई हरी सब्जी घर पर नहीं होती तो यह सब्जी बहुत ही झटपट और स्वादिष्ट बन जाती हैक्योंकि छोटे-छोटे प्याज़ में अपने घर पर हमेशा रखती हूं👍 यह प्याज़ सांबर में भी बहुत अच्छे लगते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो से तीन लोग
  1. 250 ग्रामछोटे छोटे लाल प्याज
  2. ग्रेवी के लिए
  3. 1मीडियम साइज का प्याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 5-6लहसुन की कलियां
  7. 1-2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1-2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  9. 1 टी स्पूनजीरा पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 2-3देसी लाल टमाटर
  13. तड़के के लिए
  14. 2 टेबलस्पूनतेल
  15. चुटकीभर हींग
  16. 1/4 चम्मचराई
  17. 1/4 चम्मचजीरा
  18. गार्निश करने के लिए
  19. 1क्यूब चीज़ कद्दूकस किया हुआ
  20. 2 चम्मचबारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले छोटे प्याज़ का छिलका उतार के चार कट लगा लें.. आधी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, चुटकी भर हल्दी पाउडर, आधी चम्मच धनिया पाउडर एक चौथाई चम्मच जीरा पाउडर और नमक.. सभी मसाले आपके स्वाद के अनुसार ले सबको बिना पानी के ही मिक्स करके प्याज़ में भरे..

  2. 2

    अब कड़ाही में तेल गरम करें... हींग, राई,जीरा का तड़का लगाएं,अब सूखे मसाले से तैयार किये गए प्याज़ इसमें एक एक करके डाले, दो मिनट के लिए ढककर धीमी आंच पर पकने दें जितने ये पकता है,, 1 मीडियम साइज का प्याज, दो हरी मिर्च,छोटा अदरक का टुकड़ा, चार-पांच लहसुन की कली ग्राइंडर में पीस कर एक पेस्ट तैयार कर लें, इसको अब कढ़ाई में डालें,अब बचे हुए मसाले लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर जीरा पाउडर हल्दी और नमक ऐड करें, आपके स्वाद के अनुसार ☺इसे ढककर धीमी आंच पर पांच मिनट के लिए पकने दे

  3. 3

    अब इसमें दो से तीन देसी लाल टमाटर को ग्राइंडर में पीसकर इसकी प्यूरी डालें🍅👆👌 ढककर धीमी आंच पर तेल छोड़ने तक इसे पकने दें

  4. 4

    जब सब्जी कड़ाई के किनारों में तेल छोड़ने लगे तब गैस को बंद कर दे सब्जी को जल्दी से दूसरे बर्तन में निकाल ले (क्योंकि हम यह सब्जी लोहे कड़ाई में बना रहे हैं, मैं लगभग सभी सब्जियां लोहे की कढ़ाई में ही बनाती हूं, इसके दो फायदे हैं एक तो सब्जी कड़ाई में नीचे जलती नहीं है, दूसरा हमें आयरन प्राप्त होता है)

  5. 5

    तैयार सब्जी को हरे धनिए से सजाइए🥗 मेरी बेटी को चीज़ बहुत पसंद है, इसलिए मैंने इस पर थोड़ा सा चीज़ भी कद्दूकस किया है, यह बिल्कुल ऑप्शनल है अगर आपको पसंद नहीं है तो, नहीं डालें तैयार है मसाला प्याज़ कि सब्जी, इसे आप चपाती, जीरा राइस किसी के भी साथ खा सकते हैं, आप सब बताए आपको मेरी यह रेसिपी कैसी लगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monica Sharma
Monica Sharma @cook_24026122
पर
Bhilwara(Raj.)
l ❤ cooking .
और पढ़ें

Similar Recipes