सूजी का  रोज़ ढोकला (sooji ka rose dhokla recipe in Hindi)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. 3/4 चम्मचनमक
  4. 3/4 चम्मचचीनी
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1 चम्मचईनो फ्रूट सोल्ट
  7. 2 चम्मचपानी
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 1/2 चम्मचसरसों के दाने
  10. 1हरी मिर्च कटी हुई
  11. 10-12करी पत्ते
  12. 1 चम्मचतिल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    #सामग्री:

  2. 2

    सबसे पहले एक बड़े बाउल में सूजी डालें और उसमें दही डालकर मिक्स करें और मिश्रण को 10-15मिनट के लिए रखें ताकि सूजी फूल जाए।

  3. 3

    अब इडली कुकर में पानी डालें और उबलने दें ।

  4. 4

    अब सूजी के मिश्रण में नमक चीनी और अदरक लहसुन की पेस्ट डालकर मिक्स करें।

  5. 5

    अब ईनोफ्रूट सोल्ट डालें उस पर पानी डालकर मिक्स करें और ग्रीस किए हुए रोज़ मोल्ड में डालकर कुकर में रखें और ढ़ककर 10-15मिनट तक पकने दें और फिर निकाल कर ठंडा होने दें ।

  6. 6

    अब एक कड़ाई में तेल गरम करें और उसमें सरसों के दाने डालें और जब वो चटकने लगे तब हरी मिर्च और करी पत्ते डालकर कुछ सेकन्ड भूनें ।

  7. 7

    अब तिल डालें और गैस का फ्लेम बंद करें और तड़का ढोकला पर डालकर हरी चटनी और टोमाटोकेचप के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
पर
Ahmedabad

Similar Recipes