पिज़्ज़ा पराठा (Pizza Paratha recipe in Hindi)

Chef Poonam Ojha
Chef Poonam Ojha @cook_18503803
Kanpur

#GA4
#week1

यह फ्यूजन पराठा है इंडियन पराठे को हमने इटालियन पिज़्ज़ा पराठा बनाया है
एक बार इसे जरूर ट्राई करिए

पिज़्ज़ा पराठा (Pizza Paratha recipe in Hindi)

#GA4
#week1

यह फ्यूजन पराठा है इंडियन पराठे को हमने इटालियन पिज़्ज़ा पराठा बनाया है
एक बार इसे जरूर ट्राई करिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपआटा
  3. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसार तेल
  6. 2 बड़े चम्मच शेजवान पिज़्ज़ा पास्ता सॉस
  7. 1 बड़ा चम्मचमास्टर सॉस
  8. 1 बडा चम्मच टोमाटोसॉस
  9. 2बड़े आलू
  10. 2हरी मिर्च
  11. 5कलिया लहसुन की
  12. 1 छोटाटुकड़ा अदरक का
  13. 1 छोटा चम्मचमिक्स हर्ब
  14. 1 छोटा चम्मचचिली फ्लेक्स
  15. 2 बड़ा चम्मचचीज़ ब्लेंड
  16. 2 बड़े चम्मचगरेटेड मोजरेला चीज़
  17. 1 बडा चम्मच कटी मशरुम
  18. 1 बडा चम्मच कटी हरी धनिया
  19. 1 बड़ा चम्मचकटी शिमला मिर्च
  20. 1बारीक कटा छोटा प्याज
  21. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  22. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  23. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  24. 1/2 बड़ा चम्मचअमचूर पाउडर
  25. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    आलू को उबालकर छीन लेंगे हरी मिर्च हरी धनिया अदरक बारीक काट लेंगे आलू को अच्छे से मैच करेंगे उसमें सारे मसाले मिला देंगे अदरक लहसुन मिला देंगे और चिली फ्लेक्स मिक्स हर चीज़ को अच्छी तरह मिलाएंगे

  2. 2

    आटे और नमक को मिलाकर उसमें स्वाद अनुसार नमक डालेंगे थोड़ी सी मिक्स हर मिलाएंगे और दो चम्मच तेल मिलाएंगे एक बेकिंग पाउडर में लाएंगे फिर उसका डो बनाएंगे उसे आधे घंटे के लिए रेस्ट करने को रख देंगे आधे घंटे के बाद उसे फिर से एक बार अच्छी तरह से मिलाएंगे फिर उसकी बड़ी-बड़ी दो लोहिया बनाएंगे और दोनों को बराबर साइज में बेल लेंगे

  3. 3

    अब हम एक रोटी लेंगे उसके ऊपर शेजवान पास्ता सॉस लगाएंगे फिर उसके ऊपर थोड़ी प्याज़ शिमला मिर्च और मशरूम डालेंगे

  4. 4

    जो हमने आलू का मिश्रण बना कर रखा है उसको हाथ में लेकर रोटी के आकार का बना लेंगे हाथ से दबा कर फिर उसे उसे उसके ऊपर रख देंगे अब आलू के ऊपर हम टोमेटो सॉस डालेंगे मोजरेला चीज़ डालेंगे और मास्टरड सॉस डालेंगे

  5. 5

    अब हम ऊपर पनीर डालेंगे और फिर से एक बार मशरूम और शिमला मिर्च कटी हुई डाल देंगे अब दूसरा वाला जो हमने बेल के रखा हुआ है उसे उसके ऊपर डाल कर अच्छे से सील कर देंगे

  6. 6

    और कांटे की सहायता से उसे साइड से प्रेस कर करके डिजाइन बना देंगे अब इस पराठे को हम गर्म तवे पर पहले थोड़ा तेल लगाएंगे फिर उसके ऊपर पराठा डालेंगे आप चाहें तो इसे बटन से भी बना सकते हैं फिर इसे पलट कर दोनों तरफ से अच्छी तरह से सीख लेंगे और एक पिज़्ज़ा कटर की सहायता से इसको हम चार टुकड़ों में काट लेंगे

  7. 7

    फिर इसे हम सर्विंग ट्रे में अनार के दाने सॉस के साथ गार्निश करके गरम गरम सॉस के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chef Poonam Ojha
Chef Poonam Ojha @cook_18503803
पर
Kanpur
I was serving in Naval HQ at Mumbai and Army HQ at Kanpur but cooking is my passion and keep participating in cooking contestcompleted Cooking course now I am qualified Chef
और पढ़ें

Similar Recipes