बनाना सूजी पैनकेक (Banana suji pancake recipe in hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 2केला
  3. स्वादानुसारचीनी
  4. 1 चुटकीनमक
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 2 चम्मचचॉकलेट सिरप

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अब एक बाउल मे सूजी लीजिये उसमे चीनी, 1चुटकी नमक, बेकिंग सोडा,और 1चम्मच तेल डाल कर मिक्स कीजिये फिर इसमें आवश्यकतानुसार दूध डाल कर गाढ़ा घोल तैयारी कीजिये और फिर 15मिनट के लिए कवर करके रख दीजिये

  2. 2

    अब केले को थोड़ा सा दूध डाल कर अच्छे से मिक्सर जार मे पीस लीजिये और सूजी वाले मिश्रण मे अच्छे से मिक्स कीजिये

  3. 3

    अब पैन मे थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करे और चम्मच से थोड़ा सा मिश्रण डाल दे और एक तरफ से पक जाने पर दूसरी तरफ से भी पका कर निकाल लीजिये ऐसे ही सारे पैनकेक बना लीजिये

  4. 4

    अब पैनकेक पर चॉकलेट सिरप और बादाम से गार्निश कर के बच्चों को सर्व कीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes